मधेपुरा: बेखौफ चोरों ने दिन दहाड़े एक बंद घर को बनाया निशाना घर का ग्रिल काटकर 60 हजार नगदी समेत ढाई लाख की संपत्ति पर फेरा हाथ.
: एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कहा बहुत जल्द चोरी की वारदात मामले का किया जाएगा खुलासा और आरोपी की होगी गिरफ्तारी:
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: लगातार चोरी की घटनाओं में हो रहा है इजाफा, हाथ पर हाथ धरी बैठी है मधेपुरा पुलिस . दरअसल आज बेखौफ चोरों ने एक बंद घर को बनाया अपना निशाना, दिनदहाड़े 60 हजार नगदी समेत ढाई लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ फेरकर हुआ रफूचक्कर.
बता दें कि मधेपुरा जिला मुख्यालय अंतर्गत भर्राही ओपी क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित एमपी कॉलेज के पास चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया और दिनदहाड़े ढाई लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ फेर कर रफूचक्कर हो गए. वहीं पीड़ित परिजनों ने भर्राही ओपी में लिखित आवेदन देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है.वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित लालबहादुर कुमार ने बताया कि हम जीतापुर बाजार में अपने दवा दुकान पर थे,और पत्नी व बेटी शिक्षिका हैं, दोनों स्कूल गई हुई थी घर में कोई नहीं था गेट पर ताला जड़ा हुआ था
इसी बीच दिन के करीब 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर घर रखे 60 हजार नगदी समेत कई कीमती वस्त्र और जेवरात लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि आज दोपहर करीब 3 बजे चोरों ने घर के ग्रिल का ताला लगाने वाला कुंडी को काट दिया और घर में रखे दो गोदरेज को तोड़कर सोने, चांदी का जेवरात और नगदी चोरी कर आसानी से रफूचक्कर हो गया.हालांकि इस मामले को लेकर भर्राही ओपी में आवेदन देकर पुलिस से न्याय व सामान बरामदगी की गुहार लगाया है.उधर मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भतखोरा बाजार स्थित बीते सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों चोरी की सनसनी वारदात को अंजाम देकर एक रेडिमेड दुकानदार आरभ वस्त्रालय समेत दो दुकानों में चोरों सटर काटकर करीब 10 लाख की संपत्ति पर हाथ फेर दिया .
वहीं इस मामले में मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि भर्राही ओपी में दिन दहाड़े चोरी की मामला प्रतिवेदित हुआ है घटना के समय मकान मालिक घर में मौजूद नहीं थे और इस दौरान चोरों ने घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित द्वारा बगल के एक व्यक्ति को नामजद भी करवाया गया है बहुत जल्द पुलिस इन तमाम मामले को लेकर बारीकी से अनुसंधान कर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज देगी.
Comments are closed.