मधेपुरा: महागठबंधन से आरजेडी लोकसभा प्रत्याशी प्रो.चंद्रदीप यादव का भव्य स्वागत….

Rakesh Gupta

 

मधेपुरा की धरती को किया प्रणाम,फिर कार्यकर्ताओं के साथ शहर में घूम घूम कर लोगो को किया अभिवादन

 बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार. मधेपुरा : लोकसभा क्षेत्र के लिए राजद कोटे से महागठबंधन के प्रत्याशी प्रोफेसर चंद्रदीप यादव लोकसभा का टिकट लेकर पटना से सड़क मार्ग होते हुए मधेपुरा पहुंचे ,जहां रास्ते भर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया ,मधेपुरा पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने मधेपुरा की धरती को प्रणाम किया फिर कार्यकर्ताओं के साथ शहर में घूम-घूम कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया इस दौरान काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता व नेता उनके साथ थे ।

 

समर्थकों के द्वारा प्रोफेसर चंद्रदीप यादव एवं महागठबंधन के समर्थन में खूब नारेबाजी की जा रही थी। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रोफेसर चंद्रदीप यादव ने कहा कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता पर गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने भरोसा जताते हुए जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे बेखूबी से निर्वहन करुंगा । उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में तेजस्वी यादव ने जो 17 महीने में काम करके दिखाया है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है।

इस दौरान राजद प्रत्याशी कुमार चंद्र दीप ने बताया कि हमारे टक्कर में कोई नहीं है, चुकी हमारे लोक प्रिय नेता तेजस्वी यादव ने 17 साल बनाम 17 महीने बहुत कार्य किए हैं रोजगार का सृजन कर हजारों बेरोजगार को रोजगार भी मुहैया की है।

 

उन्होंने कहा कि हमारे पिता डॉक्टर रमेंद्र कुमार यादव रवि भी इस क्षेत्र के पूर्व में सांसद विधायक और बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति के रूप में कार्य कर चुके हैं जिस का भी हमे सहानुभूति मत मिलेगा,साथ जी मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी कथाकथित पार्टी के कार्यकर्ता और मधेपुरा के महान जनता नाराज है उसे गोलबंद कर लिया जाएगा मुझे भरोसा हीं नहीं पूर्ण विश्वास है जनता हमारे साथ कड़ी से कड़ी मिलाकर मधेपुरा से जीताकर दिल्ली की सदन में भेजेगी।

 

वहीं महागठबंधन के समर्पित भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि देखिए हमारे बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष लोक प्रिय तेजस्वी यादव ए टू जेड की बात करते हैं और महंगाई और अन्याय के खिलाप एवम रोजगार के सवाल पर वोट मांग रहे हैं उन्होंने कहा कि हमारे इंडिया गठबंधन में कोई गिला शिकवा नहीं हम लोग मजबूती के साथ मधेपुरा लोक सभा चुनाव जीत रहे हैं कोई रोम पोप और मधेपुरा गोप का सवाल नहीं है।

महागठबंधन को मौका मिलेगा तो केंद्र में भी युवाओं को रोजगार मिलेंगे और महंगाई भ्रष्टाचारी और बेरोजगारी पर अंकुश लगाया जाएगा मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि मधेपुरा लोकसभा की जनता का भरपूर आशीर्वाद मुझे प्राप्त होगा।

 

 

Share This Article