मधेपुरा: बीएनएम्यू में पिछले चार माह से शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों नहीं मिल रहा है वेतन,लंबित वेतन भुगतान को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी…
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पिछले चार माह से शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है वेतन,लिहाजा शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी लगातार विश्व विद्यालय कैंपस में दे रहे है धरना और विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध कर रहे हैं उग्र प्रदर्शन.
बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों को पिछले चार माह से नहीं हो पा रहा है वेतन का भुगतान जबकि राज्य सरकार से विश्विद्दालय प्रशासन को मिल चुकी है आवंटन फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं कर रहे हैं लंबित वेतन का भुगतान, शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों की माने तो पिछले चार माह से वेतन लंबित है जिस कारण घर परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है बच्चों की पठन पाठन भी ठप पड़ा हुआ है उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा जैसे महा पर्व के मद्देनजर भी अब तक वेतन भुगतान नहीं होना विश्व विद्यालय प्रशासन के लिए दुखद और दुर्भाग्य है .
वहीं इस मामले को लेकर शिक्षक संघ के शिक्षकों ने बताया कि हम लोगों का मांग है तत्काल विश्व विद्यालय प्रशासन लंबित वेतन का भुगतान करें अन्यथा अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा और लगातार धरना प्रदर्शन चलता हीं रहेगा. हालांकि इस मामले को लेकर विश्व विद्यालय के कुलसचिव डॉo, मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार से विश्व विद्यालय प्रशासन को आवंटन मिल चुकी है लेकिन जितना रकम मांगा गया था उससे कम प्राप्त हुआ है
जिस कारण वेतन भुगतान में विलम्ब हो रहा है उन्होंने बताया कि वैसे कुलपति से वार्ता हुई है दुर्गा पूजा से पूर्व हीं इन लोगों का लंबित वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा. जरा आप भी सुनिए क्या कुछ बता रहे हैं शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी व अधिकारी. बाइट: अखलेश कुमार,शिक्षकेत्तर कर्मी. बाइट:डॉक्टर नरेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व कुलसचिव सह शिक्षक . बाइट: प्रियंका कुमारी,शिक्षक. बाइट: डॉक्टर मिहिर कुमार ठाकुर,कुलसचिव, बीएनएम्यू.
Comments are closed.