: गृहणियों को बताया आग से बचने का उपाय :
रंजीत कुमार/मधेपुरा
इंडियन ऑइल गैस के फील्ड ऑफिसर के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मुहल्लों में गृहणी जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है l जागरुकता अभियान में शामिल फील्ड ऑफिसर सुदीप दास, धर्मेंद्र कुमार, इंडेन गैस एजेंसी के प्रोपराइटर भरत मांझी तथा अनिल कुमार ने किचन में जा जा कर गैस के रखरखाव की जानकारी ली तथा गृहणियों को कई जानकारी दी ।
उन्होंने गृहणि मंजू कुमारी द्वारा गैस के रखरखाव की तारीफ कीl श्री दास ने कहा कि खाना बनाना शुरू करने से पहले गैस पाइप का पूरी तरह से जांच कर लें , इसके साथ ही जब खाना बनाने का काम पूरा हो जाय तो गैस सिलेंडर के पास से गैस को बंद कर दें l अगर कहीं से किचन में गैस की महक आती हो तो इस हालत में माचिस जलाने के पहले इसकी जांच कर लें ।कोशिश करें कि दिया सलाई के बदले चूल्हा जलाने के लिए लाइटर का उपयोग करें ।
अगर गैस लीक करने का एहसास हो तो तुरंत हेल्प लाइन नंबर 1906 पर फोन करें । इससे संबंधित स्टीकर जिसमे की गैस से संबंधित जानकारी किचन में चिपका दिया गया । पदाधिकारियों ने कहा कि सतर्क रहकर ही दुर्घटना को टाला जा सकता है ।