रंजीत कुमार/ मधेपुरा
एकदिवसीय इस प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर विश्वविद्यालय से पधारे क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फजल, संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अमर नाथ चौधरी, महाविद्यालय के आई. क्यू. ए. सी. संयोजक डॉ. ललित नारायण मिश्र, बी. एन. एम. यू. अभिषद सदस्य प्रो. गौतम कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया।
सभी अतिथियों को पाग, चादर, अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अमर नाथ चौधरी ने कहा विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में भी बैडमिंटन प्रतियोगिता कराने की जिम्मेवारी मिली थी जिसे महाविद्यालय द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया एवं अंतर विश्वविद्यालय विजुअल आर्ट प्रतियोगिता को भी महाविद्यालय द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा रहा है। जिससे विजुअल आर्ट से जुड़े सभी प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सकें ताकि विश्वविद्यालय आगामी तरंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पूरे राज्य में अव्वल स्थान ला सकें।
महाविद्यालय के आई. क्यू. ए. सी. संयोजक डॉ० ललित नारायण मिश्र ने कहा विजुअल आर्ट से जुड़े विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता से लाभान्वित होकर अपने कौशल को व्यक्त करने में मदद मिलेगी साथ ही अपनी मौलिक शक्ति एवं कलात्मक अभिरुचि को रचनात्मक रूप में प्रदर्शित करते हुए अन्वेषण करने में मददगार साबित होगी।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद के निर्देशक डॉ. अबुल फजल ने कहा विश्वविद्यालय द्वारा सभी विधाओं में आयोजित होने वाले अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता एक- एक करके सभी महाविद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है ताकि हर विधाओं के प्रतिभागियों को समान अवसर मिल सके। जिससे छात्रों का शैक्षणिक उन्ननयन होने के साथ-साथ खेल एवं सांस्कृतिक उन्ननयन के प्रति भी अभिरुचि जागृत हो सके।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस साल खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में हमलोग बाकी विश्वविद्यालय से आगे चल रहे हैं। हमारे खिलाड़ी चयनित होकर अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
बी. एन. एम. यू. अभिषद सदस्य प्रो० गौतम कुमार ने कहा मिथला एवं कोशी की धरती में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस इसे तराशने की जरूरत है और विश्वविद्यालय द्वारा इस दिशा में लगातार काम किया जा रहा है ताकि क्षेत्र के प्रतिभागियों को भी समान अवसर प्राप्त हो सके।
:विजुअल आर्ट प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं के अंतर्गत *ऑन स्पॉट पेंटिंग* में एम. एल. टी. कॉलेज, सहरसा की शाम्भवी चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं रमेश झा महिला कॉलेज की दीक्षा झा ने द्वितीय स्थान तो एम. एच. एम. सोनवर्षा की सोनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
:कोलाज मेकिंग* में पी. एस. कॉलेज, मधेपुरा की नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान तो वहीं एम. एल. टी. कॉलेज की रितिका कुमारी ने द्वितीय स्थान तो आर.एम. कॉलेज की स्तुति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
:पोस्टर मेकिंग* में पी. एस. कॉलेज, मधेपुरा की गीतांजलि कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं आर. एम. कॉलेज के विशाल कुमार और एस. एन. एस. कॉलेज, सहरसा की निभा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
:क्ले मॉडलिंग* प्रतियोगिता अंतर्गत आर. एम. कॉलेज के रूपेश राज ने प्रथम स्थान वहीं पी. एस. कॉलेज, मधेपुरा की निशु कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो एम. एल. टी. कॉलेज की अनु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
:कार्टूनिंग प्रतियोगिता* अंतर्गत एम. एल. टी. कॉलेज की कोमल कुमारी ने प्रथम स्थान, पी. एस. कॉलेज की वर्षा कुमारी ने द्वितीय स्थान तो आर. कॉलेज के रौनक प्रवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
:इनस्टॉलेशन* में रमेश झा महिला कॉलेज की टीम ने प्रथम, आरएम कॉलेज की टीम ने द्वितीय और एम कॉलेज की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
:रंगोली प्रतियोगिता अंतर्गत एम. एल. टी. कॉलेज की अंकिता कुमारी ने प्रथम स्थान वहीं पी. एस. कॉलेज की साक्षी सिंह ने द्वितीय स्थान तो आर. एम कॉलेज की रोली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*स्पॉट फोटोग्राफी* प्रतियोगिता अंतर्गत एम. एल. टी कॉलेज के राजन कुमार ने प्रथम वहीं आर. एम. कॉलेज की पुजा कुमारी ने द्वितीय और रौशन प्रकाश तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक के रूप में पार्वती साइंस कॉलेज, मधेपुरा के अजय अंकोला ने सभी प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। विश्वविद्यालय चयन समिति सदस्य के रूप में सहरसा पी. जी. सेंटर से डॉ. प्रीति गुप्ता, राजेंद्र मिश्र महाविद्यालय से डॉ. सिंधु सुमन, सहरसा पी. जी. सेंटर से डॉ. अणिमा मौजूद रहीं। कार्यक्रम में मंच संचालन महाविद्यालय की डॉ.शुभ्रा पांडेय और संयोजन महाविद्यालय के बी. एड के शिक्षक सह खेल प्रभारी डॉ. अमित कुमार ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. किशोर नाथ, डॉ. राजीव कुमार झा, डॉ. उर्मिला अरोड़ा, डॉ.कविता कुमारी, डॉ. रामानंद रमण, डॉ. कुमारी अपर्णा, डॉ. इंद्र कांत झा, डॉ. अमिष कुमार, डॉ. वीणा कुमारी मिश्रा, डॉ. डेज़ी कुमारी, डॉ.प्रतिभा कपाही, डॉ. सुदीप झा , डॉ. कमला कांत झा, डॉ. हनी सिंह, डॉ. अखिलेश मिश्र, डॉ. बिलो राम, डॉ. सुमंत कुमार, डॉ.कृष्ण कुमार यादव, डॉ. नवीउल इस्लाम, डॉ. पंकज यादव के साथ-साथ विभिन्न महाविद्यालयों से पधारे पी. टी. आई., खेल प्रभारी एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।