बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
:दीप नारायण यादव बने ज़िलाध्यक्ष, संगठन महासचिव छोटेलाल पोद्दार, महिला जिलाध्यक्ष अनु देवी, जिला युवा अध्यक्ष बने मणि सहनी ,जिला मुख्य प्रवक्ता बने रंजीत सिंह।
:।पांच सदस्यीय कोर कमिटी सदस्यों ने की जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा।
:समिति में पांच संरक्षक और पांच सदस्यीय अभियान समिति का भी गठन।
मधेपुरा: जन सुराज के जिला कार्यालय में मंगलवार को मधेपुरा के जिला कार्यवाहक समिति की घोषणा की गई। यह घोषणा करीब 400 से ज्यादा नेताओं और कार्यकर्ताओं से भरे हॉल में पांच सदस्यीय कोर कमिटी की टीम ने की। इनमें सुरेश ऋषिदेव, कमलेश्वरी शाह, जगदीश यादव, श्यामानंद सिंह और मो. ताज्जुल मियां शामिल थे। जहां दीप नारायण यादव को ज़िलाध्यक्ष, छोटेलाल पोद्दार को संगठन महासचिव, अनु देवी को महिला जिलाध्यक्ष और मणि सहनी को जिला युवा अध्यक्ष और रंजीत सिंह को जिला मुख्य प्रवक्ता बनाया गया।
सभी वर्ग के लोगों को मिलेगी समान भागीदारी, जन सुराज बनेगा सबसे मजबूत दल: सुरेश ऋषिदेव
इस दौरान जन सुराज जिला संरक्षक सुरेश ऋषिदेव ने कहा कि जन सुराज की परिकल्पना है कि बिहार के सभी वर्ग के लोगों को उनकी संख्या बल के आधार पर सामान भागीदारी मिले। इसी साल 02 अक्टूबर 2024 को एक करोड़ संस्थापक सदस्यों के साथ जन सुराज सबसे मजबूत राजनीतिक दल बनेगा।
जिले का समुचित विकास हो, यही हमारा लक्ष्य है: दीप नारायण यादव।
जिला अध्यक्ष दीप नारायण यादव ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को पूरी मजबूती से निर्वहन करने का प्रयत्न करूंगा। हमारी कोशिश है कि जिले के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर समुचित विकास की राह पर चला जाए। जिससे जिला समेत राज्य के विकास में हमारी भागीदारी बेहतर हो।
पढ़ेगा बिहार,तो बदलेगा बिहार: रंजीत सिंह
बिहार में अब युवा पीढ़ी बिहार बदलने की मुहिम में जनसुराज के साथ कदम से कदम मिला कर चलने को है तैयार।
:जिला पदाधिकारियों में इन्हें मिला स्थान
कसिरुद्दीन , कमलेश्वरी शाह, जगदीश यादव, श्यामानंद सिंह और मो. ताज्जुल मियां ने उक्त नामों को मंच से सार्वजनिक किया।
चुने गए पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष: दीप नारायण यादव, संगठन महासचिव: छोटेलाल पोद्दार, महिला जिलाध्यक्ष अनु देवी और जिला युवा अध्यक्ष: मणि सहनी, जिला प्रवक्ता : रंजीत सिंह को बनाया गया। साथ ही मधेपुरा के दोनों अनुमंडलों के अध्यक्षों डॉ. बिनीत कुमार आर्यन और कसिरुद्दीन के नामों की घोषणा हुई।
इस अवसर पर समिति ने जन सुराज की आगामी रणनीतियों पर चर्चा की और संगठन को मजबूत बनाने के लिए नए कार्यक्रमों की योजना बनाई।
Comments are closed.