मधेपुरा: किसान भवन, घैलाढ़ के सभा भवन में ‘‘किसान चौपाल-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया।
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार / कृषि विज्ञान केन्द्र, मधेपुरा के वैज्ञानिकों द्वारा किसान चौपाल कार्यक्रम के अंर्तगत तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें उन्नत कृषि, नवीन तकनीक एवं फसलों में लगने वाले रोग के उपचार संबंधी चर्चा की गयी। किसान चौपाल में उपस्थित कृषकों एवं प्रसार पदाधिकारियों के बीच जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा आधुनिक कृषि यंत्र का उपयोग बुआई से लेकर कटाई तक करने का निदेश दिया गया।
साथ ही खेतों में रसायनिक खाद के उपयोग कम करते हुए वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन एवं उपयोग हेतु विशेष अभियान चलाने को कहा गया। प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, घैलाढ़ द्वारा बताया गया कि मिट्टी का जॉंच कराते हुये मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुरूप मिट्टी में उर्वरक का प्रयोग करें। मतदाता को जागरूक करने हेतु उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा ‘‘मधेपुरा है तैयार, मतदान करेगें सब इसबार’’ का नारा दिया गया। इस वर्ष नये मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पुरी हो गयी है, उनको मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
साथ ही ‘‘मतदान एक जिम्मेवारी, उम्र अठारह की है बारी’’ का नारा दिया गया। इस कार्यक्रम में डॉ0 एस0पी0 विष्वकर्मा एवं डॉ0 अनिल कुमार, वैज्ञानिक, सिचांई अनुसंधान केन्द्र, कृषि विज्ञान केन्द्र, मधेपुरा एवं प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी/कर्मी, प्रगतिशील कृषक उपस्थित थें। मंच का संचालन श्री राजेष कुमार, किसान सलाहकार द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी द्वारा कृषकों की समस्या, समस्या के समाधान हेतु प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार को आवष्यक दिषा निर्देष दिया गया।
Comments are closed.