Bihar News Live Desk: अधिक से अधिक नोटिस का हो तामिला
मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
आगामी 14 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर मंगलवार को एडीआर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक हुई। जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आलोक गुप्ता के निर्देश पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्राधिकार के प्रभारी सचिव कुमार पंकज ने कहां की पदाधिकारियों की सक्रियता से ही राष्ट्रीय लोक अदालत का परिणाम बेहतर दिखेगा वही, कार्यक्रम का संचालन कर रहे एएसपी पंकज कुमार ने सभी थाना अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पक्षकारों को नोटिस तामिला करें ताकि ज्यादा से ज्यादा पीड़ितों को इसका लाभ मिल सके। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाल बिहारी पासवान ने बताया कि पिछली बार आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पुलिस पदाधिकारी की मेहनत से बेहतर परिणाम दिखा। बैठक में कोतवाली,वासुदेवपुर, पूरब सराय, कासिम बाजार, मुफस्सिल, नया रामनगर, सफियाबाद , बरियारपुर, जमालपुर, धरहरा, लड़ाईयाटांड़ के थानाध्यक्ष मौजूद थे।
Comments are closed.