🔴 पत्रकारों ने गुगल मैप एवं अन्य साइटों पर खाड़ा के अपभ्रंश नाम पर किया सवाल।
🔴 नयानगर को प्रखंड बनाए जाने को लेकर भी उठाए गए सवाल।
🔴 पत्रकारों ने किया बढ़ती आपराधिक घटनाओं और सुस्त प्रशासनिक कार्यवाई पर सवाल।
🔴 शाहजादपुर में अस्पताल एवं खाड़ा के तैयार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन कब ?
🔴 बुधामा में स्थाई ओपी,बदहाल सड़क की मरम्मती,बिजली कटौती,+2 स्कूली शिक्षा पर भी उठे सवाल।
न्यूज डेस्क / मधेपुरा।
मधेपुरा के जदयू सांसद दिनेशचंद्र यादव ने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में महागठबंधन कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए।
इस दौरान उन्होंने बराटेनी में सुबोध मंडल,बिसपट्टी में मनोज कुमार सिंह,परमानंद मंडल के निवास स्थान पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। इसके साथ ही गोपालपुर निवासी पूर्व प्रमुख जनार्दन राय की पत्नी गीता देवी के निधन पर शोक संतप्त स्वजनों से मिलकर दिवंगत को श्रद्धांजली अर्पित किया एवं शोकाकुल परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
इसके पश्चात सांसद श्री यादव शाहजादपुर के समाजसेवी स्व.देवता प्रसाद सिंह के पुत्र समाजसेवी गिरीश कुमार सिंह उर्फ पप्पू कुमार सिंह के निवास पर शुक्रवार को लगभग ढ़ाई बजे दिन में पहुंचकर जदयू कार्यकर्ताओं,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों,दर्जनों गणमान्यों से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। इस मौके पर शाहजादपुर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और दर्जनों क्षेत्रीय लोगों ने सांसद का स्वागत किया।
🔴 पत्रकारों से सांसद की जनसमस्याओं पर बातचीत:-
क्षेत्रीय दौरा पर शाहजादपुर आए सांसद से “बिहार न्यूज लाइव एवं दैनिक आजतक” के संपादक चंदन कुमार झा,दैनिक जागरण के पत्रकार संजीव कुमार कश्यप,प्रभात खबर के सुमन कुमार सिंह एवं दैनिक भास्कर के गुड्डू कुमार ठाकुर ने दर्जनों क्षेत्रीय जन समस्याओं से संबंधित सवाल किया।
जिसमें शाहजादपुर में अस्पताल की मांग एवं दशकों पहले आदर्श ग्राम का दर्जा मिलने के उपरांत पंचायत को कोई अतिरिक्त फायदा नहीं मिल सकने,बिजली फीडर की समस्या,बुधामा पुलिस कैंप को ओपी बनाए जाने,खाड़ा में तैयार एपीएचसी (अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) का उद्घाटन में देरी,खाड़ा-शिनवारा-बेलदौर सड़क की बदतर स्थिति,खाड़ा +2 विद्यालय हेतु भवन निर्माण और शिक्षकों की समस्या, नयानगर को प्रखंड का दर्जा न मिलने तथा तीन जिले से सटे क्षेत्र होने के कारण वर्तमान समय में खाड़ा में हत्याएं,चोरी,छिनतई की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ने एवं इसपर अंकुश लगाने में प्रशासनिक विफलता के संबंध में सवाल उठाए गए।
🔴 गुगल मैप एवं अन्य साइटों पर खाड़ा एवं उदाकिशुनगंज का नाम अपभ्रंश किए जाने पर भी उठाए गए सवाल:-
इधर खाड़ा (KHARA) तथा उदाकिशुनगंज (UDAKISHUNGANJ) का नाम गुगल मैप और अन्य साइटों पर अपभ्रंश कर खनारदा (KHANARDA) कर दिए जाने के साथ ही उदाकिशुनगंज प्रखंड का भी नेट के कई जगहों पर केवल किशनगंज (KISUNGANJ) कर दिए जाने पर सवाल उठाया। कुछ जगहों पर तो खाड़ा का डाक विभाग का पिन कोड भी 852219 की जगह 852210,852220 तथा अन्य जगहों पर खाड़ा ट्रेक हो रहा है। जिसके कारण हजारों आधार कार्ड में लोगों के स्थाई पता में पिन कोड गलत डाला जा रहा है।
🔴 सांसद ने भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगा इसे अफवाह बताया:-
इसके साथ ही संपादक सी.के.झा ने सांसद के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर सवाल किया तो सांसद श्री यादव ने इसे सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि हम शुरु से ही इस (JDU) पार्टी में हैं और आगे भी बने रहेंगे। उन्होंने ऐसी अफवाहों पर क्षेत्र की जनता को ध्यान नहीं देने का आग्रह किया है। पत्रकार टीम के सदस्यों के प्रश्नों का जबाब सांसद दिनेशचंद्र यादव ने बारी-बारी से दिया। जिसमें कुछ समस्याओं से अवगत नहीं होने तो कुछ समस्याओं को अविलंब दूर किए जाने का भी आश्वासन दिया।
🔴 क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं एवं सुस्त प्रशासनिक कार्यवाई पर भी उठे सवाल:-
खासकर प्रखंड क्षेत्र के तीन जिले के सीमावर्ती पश्चिमी क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने तथा सुस्त प्रशासनिक कार्यवाई पर भी प्रशासन पर सवाल उठाए गए। सांसद से सुखासनी में पिछले महीने विजय मेहता हत्याकांड मामले में सुस्त प्रशासनिक कार्रवाई होने तथा अबतक एक भी गिरफ्तारी नहीं होने पर भी सवाल उठाए। इस संबंध में सांसद श्री यादव ने जानकारी नहीं होने तथा जानकारी मिलने के बाद एसपी से त्वरित कार्रवाई पर बात किए जाने का आश्वासन दिया जिससे क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल लग सके और घटनाओं में कमी आ सके।
🔴 खुरहान में स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने की मिली स्वीकृति:-
सांसद श्री यादव ने पत्रकारों से आलमनगर प्रखंड के खुरहान में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु सरकार से स्वीकृति मिलने की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अस्पताल बनने से इस क्षेत्र के सभी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी जो जरूरी था।
मौके पर मधेपुरा सांसद प्रतिनिधि विजेन्द्र यादव, सुजीत मेहता,उदाकिशुनगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख विकासचंद्र यादव, सांसद प्रतिनिधि बबलू यादव,जदयू के आलमनगर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह,उदाकिशुनगंज प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष सह बुधामा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार सिंह,बुधामा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह, शाहजादपुर के सरपंच विद्याकर शर्मा, उदाकिशुनगंज मंडल के भाजपा के महामंत्री गणगण चौधरी उर्फ सुबोध कुमार चौधरी, ध्रुव कुमार झा, मुकेश मंडल,अजय सिंह,अशोक सिंह, समिति प्रतिनिधि परमेश्वर शर्मा,जय प्रकाश मंडल,हीरा प्रसाद सिंह,शिवेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
Comments are closed.