मधेपुरा: सरकारी स्कूल के प्रधान शिक्षिका के साथ नगर पंचायत के चेयरमैन पति ने की दबंगई.
:शिक्षिका के साथ स्कूल परिसर में किया जमकर मारपीट:
:मामला पहुंचा थाना मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस:
: एएसपी प्रवेंद्र भारती ने कहा मामले की जांच कर दोषी पर की जाएगी आवश्यक कार्रवाई :
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: नगर पंचायत चेयरमैन पति की दबंगई आया सामने, सरकारी स्कूल के प्रधान शिक्षिका के साथ दबंग चेयरमैन पति ने किया अभद्र बर्ताव,इतना हीं नहीं गाली गलौज कर जमकर की पिटाई . मामला जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित आदर्श मध्य विद्यालय का है, जहां प्रभारी प्रधानाध्यापिका के साथ मुरलीगंज नगर पंचायत चैयरमैन सर्जना सिद्धि के दबंग पति नीलकमल उर्फ पप्पलू यादव के द्वारा अभद्र शब्दो का प्रयोग करने तथा शिक्षिका के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं इस मामले को लेकर पीड़ित शिक्षिका ने मुरलीगंज थाने में लिखित आवेदन देकर पुलिस के आलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है .
साथ हीं इस मामले में पीड़िता प्रधानाध्यापिका कुमारी अंबिका ने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया से बताया कि घटना आज सुबह करीब 9 बजे की है जब मैं विद्यालय पहुंची तो वहां देखा कि सर्जन सिद्धि के दबंग पति नीलकमल उर्फ पप्पलु यादव अपने आठ दस सहयोगियों के साथ शौचालय के गेट को बंद कर रहा था जिस पर उनसे कहा गया कि इधर बच्चे सोच के लिए आते है इसलिए इसे अवरुद्ध ना करें, यहां से ईट हटा दीजिए ताकि बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो सके. इतना सुनते ही मुरलीगंज नगर पंचायत के चेयरमैन दबंग पति नीलकमल उर्फ पपप्लू यादव आग बबूला हो गए और मुझसे गाली गलौज करने लगे,
इसी दौरान अभद्र भाषा का भी प्रयोग करते हुए जाति सूचक गालियां भी दी गई,तथा गोली मारने तक की धमकी दी गई और मेरे साथ जमकर मारपीट भी की गई .गाली गलौज और हो हंगामा सुनकर मौके वारदात पर स्थानीय लोग भी पहुंचे, जिसके बाद बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ.बता दें कि बहरहाल आरोपी घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर जब पुलिस के आलाधिकारी एएसपी प्रवेंद्र भारती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर मुरलीगंज थाना में कांड अंकित कर लिया गया है
लिहाजा जांचों उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी,उन्होंने बताया कि प्रथम दृश्या अनुसंधान में जो बाते सामने आएगी तदोपरांत आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ हीं उन्होंने बताया कि दोनो तरफ से पुलिस को आवेदन प्राप्त हुआ है मुरलीगंज नगर पंचायत से भी लिखित आवेदन दिया गया है सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न की जा रही थी फिलहाल जांच की जा रही है जो अनुसंधान का विषय है,अनुसंधान में जो दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर ठोस कार्रवाई जरूर की जाएगी.
Comments are closed.