:गंभीर रूप से घायल शिक्षक की इलाज के दौरान हुई मौत।
:पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार।
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा में 31 जुलाई को स्कूल जा रहे दिन दहाड़े शिक्षक चंद्रशेखर झा को अज्ञात अपराधियों ने करमा मधेली पेट्रोल पंप के समीप एनएच 106 पर मारी थी गोली, इलाज के दौरान शिक्षक की हुई मौत। मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा सदर अस्पताल मधेपुरा। वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ ने किया किया
घटना का बड़ा खुलासा,पुरैनी के सिंगार मिडल स्कूल में पदस्थापित आरोपी निरंजन भगत ने रची थी साजिश अपने गुर्गों से शिक्षक चंद्रशेखर झा को जान से मारने के नियत से मरवाया था गोली। बताया जा रहा है की मृतक शिक्षक चंद्रशेखर झा और निरंजन भगत के बीच किसी मामले को लेकर आपस में एक सप्ताह पूर्व हुई थी विवाद जिस कारण रास्ते से हटाने के नियत से आरोपी निरंजन भगत ने दी थी अपराधी को सुपारी। हालांकि इस मामले में पुलिस ने 24 घंटो के अंदर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह के निर्देशन में आरोपी निरंजन भगत को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य अपराधी की तलाश में जुटी हुई है।
वहीं मृतक शिक्षक के परिजनों ने बताया कि 31 जुलाई को स्कूल जा रहे चंद्रशेखर झा को बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने पुरैनी थाना क्षेत्र के करमा मधेली पेट्रोल पंप के समीप एनएच 106 पर दिन दहाड़े गोली मारकर जख्मी कर दिया था गंभीर हालत में उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया लेकिन नाजुक स्थिति देख चिकित्सकों ने भागलपुर के मायागंज रेफर कर दिया साथ हीं भागलपुर मायागंज से भी पटना रेफर किया गया था लेकिन पटना जाने के दौरान रास्ते में हीं शिक्षक चंद्रशेखर झा ने दम तौर दिया। घटना के बाद परिजनों में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बहरहाल पुरैनी थाना में निरंजन भगत समेत एक अज्ञात पर मामला दर्ज हुई है।
Comments are closed.