मधेपुरा: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेषालय के निर्देश पर मधेपुरा भूमि के विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त का कार्य प्रारंभ।
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेषालय के निर्देश पर मधेपुरा जिले के शेष नौ (9) अंचलों यथा मधेपुरा, घैलाढ़, मुरलीगंज, ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज, उदाकिशुनगंज, आलमनगर, चौसा एवं पुरैनी में भूमि के विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले के चार अंचल यथा कुमारखंड, गम्हरिया, सिंहेश्वर एवं शंकरपुर में जमीन सर्वे खतियान एवं भू-नक्शा बनाने का कार्य पूर्व से चल रहा है। उपर्युक्त शेष अंचलों में यह कार्य पूर्व में प्रारंभ किया गया था तथा सर्वे की प्रारंभिक उद्घोषना विहित प्रपत्र में की जा चुकी थी परंतु विभाग के निदेश पर इसे रोककर मात्र चार अंचलों में ही कार्य किया जा रहा था। राजस्व विभाग ने पुनः इन शेष 9 अंचलों के कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया है। विभाग के निदेश पर सभी 9 अंचलों के लिए 8 (आठ) विशेष सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, 35 (पैंतीस) अमीन, 16 (सोलह) कानूनगो एवं 19 (उनीस) लिपिकों का योगदान जिला बन्दोबस्त कार्यालय, मधेपुरा में कराया जा चुका है। इन कर्मियों को व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण देने का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। तथा सभी विषेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, अमीन एवं लिपिक को शिविरों के साथ संबद्ध किया जा चुका है। जिला बन्दोबस्त पदाधिकारी, मधेपुरा के द्वारा उपर्युक्त 9 (नौ) अंचलों में से 8 (आठ) अंचलों के आधुनिक अभिलेखागार भवन एवं बिहारीगंज अंचल में पंचायत सरकार भवन मोहनपुर में विशेष सर्वेक्षण के शिविर कार्यालय प्रारंभ करने की सूचना पत्रांक-542 दिनांक-01.08.2024 से जारी की गयी है। साथ ही निदेशानुसार सभी 9 (नौ) अंचलों के सभी राजस्व ग्रामों में प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम सभा दिनांक-16.08.2024 से आयोजित करने का निदेश सभी विशेष सर्वेक्षण पदाधिकारियों को दिया गया है। उक्त ग्राम सभा में शामिल सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं रैयतों को भूमि के विशेष सर्वेक्षण के कार्य प्रारंभ करने संबंधी सभी आवश्यक जानकारी शिविर प्रभारी-सह-सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी, अमीन एवं कानूनगो के द्वारा दी जाऐगी तथा सभी रैयतों से अनुरोध किया जाऐगा कि अपनी भूमि के संबंध में स्वघोषणा प्रपत्र, वंशावली तथा जमीन के अन्य दस्तावेज विभागीय वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in/services पर अपलोड कर सकते है। अथवा शिविर में जमा करा सकते हैं। साथ ही अपने राजस्व ग्राम के भू-सर्वेक्षण की अद्यतन स्थिती भी उपर्युक्त वेबसाइट से देख सकते है। इसके अतिरिक्त इसी वेबसाइट से आवश्यक प्रपत्र आदि भी डाउनलोड किये जा सकते है।
उल्लेखनीय है कि यह भू-सर्वे का भूमि सर्वे नक्शा बनाने का कार्य हवाई फोटोग्राफी (ऑर्थो फोटोग्राफी) के आधुनिक तकनीक से किया गया है। पुराने सर्वे नक्शा का मिलान इस आधुनिक नक्शे से करने के बाद सरजमीन का सत्यापन का कार्य संबंधित शिविर के अमीन के द्वारा किया जाऐगा तथा रैयतों के आवश्यक कागजात एवं सत्यापन करने के बाद खतियान अधिकार अभिलेख बनाने का कार्य किया जाऐगा।
अतः सभी रैयतों से अपील है कि अपने भूमि का सभी आवश्यक कागजात/दस्तावेज अद्यतन करा कर अपने पास सुरक्षित रखें। तथा मांगे जाने पर संबंधित शिविर में उपलब्ध करा दें। भू विवादों एवं इस कारण विधि व्यवस्था एवं आपसी वैमनस्य को दूर करते हुए आधुनिक भू-अभिलेख प्रबंधन के माध्यम से सभी रैयतों/भू-स्वामियों को उनकी भूमि के दस्तावेजों एवं अभिलेखों को सहजता एवं सुगमता से उपलब्ध कराना ही राजस्व विभाग का लक्ष्य है।
Comments are closed.