:तेज ध्वनि यंत्र पर रहेगी पूर्णतः प्रतिबंध।
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा मे डीएम तरणजोत सिंह के आदेश पर सरस्वती पूजा को लेकर जिले के बिभिन्न प्रखंडो मे की गयी जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की हाई लेवल बैठक। आयोजित बैठक मे तेज ध्वनि यंत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर अधिकारीयों ने दिए सख्त निर्देश बिना अनुमति के नहीं होगी कोई आर्केस्ट्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम। एक तरफ जहाँ सदर मधेपुरा अनुमंडल के विभिन्न थाना परिसर और प्रखंडो मे पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी |
वहीं उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन के अध्यक्षता मे उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय मे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई जहाँ सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरस्वती पूजा मे तेज ध्वनि यानी डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा अगर किसी भी पूजा पंडाल परिसर मे बिना अनुमति के आर्केस्ट्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होता है तो पूजा समिति के संचालक तथा कार्यक्रम के कलाकारों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि कार्रवाई सुनिश्चित कि जाएगी।
वहीं बीडीओ लवली कुमारी ने जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित कर कहा कि पूजा के दौरान किसी भी आयोजित कार्यक्रम को लेकर एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य होगा अगर ऐसा नहीं होता तो ऐसे लोगों पर सख्ती बर्ती जाएगी। वहीं उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन ने बैठक मे सभी जनप्रतिनिधियों को सख्त निर्देश देते हुए बताया कि सरस्वती पूजा शांति और सौहार्द वातावरण मे मनाया जाय ताकि प्रशासन को कोई कार्रवाई करना ना पड़े चुकी जिले मे इंटर परीक्षा भी चल रही है |
इसे देखते हुए खासकर डीएम तरणजोत सिंह का सख्त निर्देश है पूजा पंडाल मे किसी भी तरह का तेज ध्वनि यंत्र का प्रयोग नहीं होगा अगर ऐसा प्रतीत होता है तो उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने बताया कि जिले मे पूर्णतः डीजे और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध है बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम संभव नहीं अगर किसी भी जगह ऐसा होता है तो जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों तथा आयोजकों पर सख्त कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कि जाएगी।