मधेपुरा: उप विकास आयुक्त श्री अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस 2024 एवं बी.पी मंडल जयंती समारोह के आयोजन
Bihar News Live Desk: उप विकास आयुक्त श्री अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस 2024 एवं बी.पी मंडल जयंती समारोह के आयोजन हेतु बैठक।
जिला संवाददाता रंजीत कुमार
आज जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में उप विकास आयुक्त श्री अवधेश कुमार आनंद की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस 2024 एवं बी.पी मंडल जयंती समारोह के आयोजन हेतु बैठक आहूत की गई।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य स्थल बी.एन.मंडल आउटडोर स्टेडियम, समाहरणालय परिसर, डीआरडीए में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियों को संपन्न करने का दायित्व जिला नजारत उप समाहर्ता को दिया गया। झंडोत्तोलन के पश्चात पदाधिकारीगण महादलित टोलों में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को मुख्य कार्यक्रम स्थल एवं शहर के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में
विशिष्ट महानुभावों/ माननीयों एवं वरीयतम पदाधिकारियों को आमंत्रित करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा को दिया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आकर्षक परेड का प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान की प्रस्तुति कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारियों को निदेश दिया गया कि अपने-अपने प्रखंडों में शांतिपूर्वक झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न करायेंगे।
बी0 पी0 मंडल जयंती मनाने हेतु प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, मधेपुरा के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए दिनांक 25 अगस्त 2024 को तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री, बिहार बी0 पी0 मंडल के 106 वीं जन्म दिवस को राजकीय समारोह के रूप में मनाने हेतु की जानेवाली तैयारियों के संबंध में प्रस्तावों पर परिचर्चा किया गया। इसके लिए पूर्व में जो कार्यक्रम हुए है, उसके आलोक में स्थल ग्राम मुरहो में आयोजित होने वाले इस राजकीय समारोह को सफलतापूर्वक कराने हेतु सभी सदस्यों से सुझाव प्राप्त करते हुए प्रभारी जिला सामान्य शाखा एवं जिला नजारत उप समाहर्ता को आवश्यक समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से इस वर्ष तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री, बिहार बी0 पी0 मंडल जी के 106 वीं जन्म दिवस पर प्रभात फेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सिविल सर्जन मधेपुरा एवं रेड क्रास, मधेपुरा उक्त तिथि को समारोह स्थल पर विशेष शिविर लगाकर मरीजों का स्वास्थ्य जॉंच हेतु पुरूष/ महिला चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। 08ः00 बजें पूर्वाहन से समारोह समाप्ति तक एक एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के बीच आदरणीय बी.पी मंडल जी की जीवनी एवं उनके विचारों से संबंधित सेमिनार, भाषण/वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी करना सुनिश्चित करेंगे।
Comments are closed.