मधेपुरा :50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी संदीप कुमार उर्फ पहलवान को पुलिस ने हथियार कारतूस और मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार।
Bihar News Live Desk: मधेपुरा :50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी संदीप कुमार उर्फ पहलवान को पुलिस ने हथियार कारतूस और मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार।
जिला संवाददाता रंजीत कुमार
50 हजार का इनामी अपराधी संदीप कुमार उर्फ पहलवान हथियार गोलियों के साथ गिरफ्तार। दरअसल मधेपुरा पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी कबियाही निवासी संदीप कुमार उर्फ पहलवान को देशी कट्टा और पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा रामनगर उप स्वास्थ्य केंद्र के समीप गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के कबियाही वार्ड संख्या 11 निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र 50 हजार रुपए का इनामी अपराधी संदीप कुमार उर्फ पहलवान हथियार से लैस होकर अपने घर के तरफ जा रहा है। कुछ देर बाद वह बाइक से मौजहा टोला की ओर जाएगा। शंकरपुर थाने की पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची तो कबियाही की तरफ से कुख्यात अपराधी संदीप कुमार बाइक से आ रहा था। पुलिस बल को देखकर वह कई राउंड फायरिंग करते हुए तेजी से गाड़ी भगाने के क्रम में मौरा रामनगर उप स्वास्थ्य केंद्र के पास बाइक से गिर गया और जख्मी हालत में पुलिस ने उसे धर दबोच लिया। वहीं तलाशी लेने दौरान एक कट्टा, एक पिस्टल, चार जिंदा गोली, दो खोखा और 984 ग्राम मादक पदार्थ गांजा भी बरामद किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संदीप कुमार के विरुद्ध मधेपुरा के विभिन्न थानों में हत्या, लूट,रंगदारी जैसे 11 संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध अन्य जगहों से भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं छापेमारी टीम में शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार, दारोगा अभय कुमार सिंह,उत्तम कुमार मंडल, सिपाही तनवीर आलम, अरुण कुमार, कृष्णा कुमार, अमित कुमार, हरेराम कुमार, कलीम आदि शामिल थे।
Comments are closed.