मधेपुरा: शंकरपुर मे किन्नर राधा देवी हत्या कांड का पुलिस ने किया खुलासा, भूमि विवाद को लेकर हुई हत्या,मामले में दो सुटर गिरफ्तार,एक लोडेड देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद.
:राधा देवी हत्या कांड में सुपारी किलर निकला मामा भांजा,पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में चर्चित किन्नर राधा देवी हत्या कांड मामले का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, भूमि विवाद में हुई थी राधा देवी की गोली मारकर हत्या,के पिछे जुड़ा था भूमि विवाद कर तार. दरअसल मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायभीर पंचायत के बसंतपुर गांव में बीते दिनों किन्नर राधा देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, हत्या मामले का मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने किया बड़ा खुलासा, भूमि विवाद को लेकर की गई थी राधा देवी की हत्या.
वहीं इस मामले में दो सुटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी हुआ है बरामद. बता दें कि पुलिस के मुताबिक चंद्र मोहन साह और नारायण साह के बीच भूमि विवाद चल रहा था वहीं इस विवाद में पहले भी एक व्यक्ति की हत्या हो चुकी है एसपी राजेश कुमार ने बताया कि किन्नर राधा देवी गांव के हीं चंद्र मोहन साह के साथ पति पत्नी के रूप में रहते थे राधा देवी के नाम से भी जमीन था जिस जमीन पर बुरी नजर नारायण साह की थी नारायण साह सुपारी किलर से चंद्र मोहन साह की हत्या करवाना चाहता था
ताकि किन्नर की जमीन हड़प सके लेकिन जिस दिन हत्या हुई उस दिन चंद्र मोहन साह समझ कर राधा देवी की हत्या कर दी गई. वही इस मामले में पहले हीं नारायण साह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है .एसपी ने बताया कि बहराल जिस अपराधी की गिरफ्तारी हुई है इसने सभी मामले का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है इस कांड में अन्य की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है .