मधेपुरा : कुख्यात और दुर्दांत अपराधी प्रमोद यादव और एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़ में प्रमोद यादव की मौत।

Rakesh Gupta

 

मधेपुरा : कुख्यात और दुर्दांत अपराधी प्रमोद यादव और एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़ में प्रमोद यादव की मौत।

: पूर्णिया एवं मधेपुरा अन्य जिले के कई थाने में हत्या, लूट, डकैती, पुलिस पर हमला करने जैसे केस पहले से है दर्ज

:तीन लाख का इनामी अपराधी करीब एक दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय था।

:मजदूर के भेष में पहुंची थी पुलिस, प्रमोद यादव ने की फायरिंग

:मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

Bihar news live Madhepura desk  जिला संवाददाता रंजीत कुमार पूर्णियां और मधेपुरा सीमावर्ती क्षेत्र के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथियोंधा सिंदूरिया टोला के समीप दियारा में STF और कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव के बीच हुई मुठभेड़ में प्रमोद यादव ढेर, अन्य लोग भी घायल,बता दें कि मुटभेड़ में जहाँ प्रमोद यादव की मौत हो गयी है वही कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है।

बिहार के मधेपुरा जिले में कुख्यात प्रमोद यादव को पुलिस ने शुक्रवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। गैंगस्टर प्रमोद के खिलाफ बिहार के कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी। मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने पुलिस मुठभेड़ में प्रमोद यादव के मारे जाने की पुष्टि की। प्रमोद यादव पर तीन लाख रुपये का इनाम था।

बता दे की मधेपुरा जिले में बिहारीगंज थाना क्षेत्र के हथिऔंधा पंचायत के सिंदुरिया टोला में पुलिस ने शुक्रवार को कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव को ढेर कर दिया। घटनास्थल से कार्बाइन एवं अन्य हथियार भी बरामद किए गए। प्रमोद के खिलाफ मधेपुरा, पूर्णिया एवं अन्य जिले के कई थाने में हत्या, लूट, डकैती, पुलिस पर हमला करने जैसे केस दर्ज थे। तीन लाख का इनामी अपराधी करीब एक दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय था।

:मजदूर के भेष में पहुंची थी पुलिस, प्रमोद यादव ने की फायरिंग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के करीब दो बजे सिंदूरिया टोला की घेराबंदी करने के बाद एसटीएफ की टीम मजदूर के वेश में गांव के अंदर गई। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव ने फायरिंग शुरू कर दी। पहले से मुस्तैद पुलिसकर्मियों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। एनकाउंटर में अपराधी प्रमोद यादव ढेर हो गया। एसपी संदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मौके से कुछ हथियार बरामद किए गए हैं। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
सूचना मिली है। फिल्हाल पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में है।

 

 

Share This Article