मधेपुरा: उत्पाद टीम को मिली बड़ी सफलता,सायरन लगी लग्जरी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 8 कारोबारी समेत 23 लोग गिरफ्तार…
: स्पेशल ड्राइव के दौरान मधेपुरा उत्पाद टीम ने की बड़ी कार्रवाई, गिरफ्तार आरोपियों को उत्पाद अधीक्षक ने दिलाई शपथ.
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में स्पेशल ड्राईव के दौरान उत्पाद टीम को मिली बड़ी सफलता, सायरन लगी XUV 500 लग्जरी कार से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के शराब की बड़ी खेप बरामद, देशी- विदेशी शराब के साथ कुल 23 लोग हुए गिरफ्तार.
दरअसल मधेपुरा में शराब और शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग मधेपुरा टीम के द्वारा लगातार एस ड्राइव अभियान चलाया जा रहा है, इसी बीच विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है.बता दें कि उत्पाद टीम ने स्पेशल अभियान के दौरान जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र स्थित रेसना चौक से एक काले रंग की सायरन लगी XUV 500 वाहन से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के शराब की बड़ी खेप बरामद किया है.
वहीं इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वाहन की डिक्की से ब्लेंडर प्राईड 750 एमएल का 12 पीस, सिग्नेचर प्रीमियर ग्रेन व्हिसकी 750 एमएल का 12 पीस एवं इंपीरियल ब्लू ब्लेंडेड ग्रेन व्हिसकी 750 एमएल का 48 पीस अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है.
इस दौरान वाहन में सवार शराब तस्कर राजेश कुमार,सोनू कुमार, विकाश कुमार एवं सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया साथ हीं संजीव उर्फ शुभम देव के विरूद्व फरार अभियोग दर्ज किया गया है उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्पेशल ड्राईव के दौरान कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 15 शराब पीने वाले और 8 देशी विदेशी शराब के कारोबारी शामिल हैं. इस दौरान एक बाईक भी टीम ने जब्त किया है.
Comments are closed.