रंजीत कुमार/मधेपुरा
बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे जहानाबाद। बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में गुरुवार को जिला से बाल वैज्ञानिक के दल मधेपुरा से जहानाबाद कुर्मा संस्कृत विद्यालय पहुंचे ।राज्य स्तरीय कार्यक्रम में साक्षी सुमन बीजीएस उच्च विद्यालय उदय किशनगंज माही नूर एसएनपीएम विद्यालय मधेपुरा सोनी कुमारी रूपेश कुमार शिवम कुमार गाइड शिक्षक श्री शैलेश कुमार चौरसिया और अमृता कुमारी के नेतृत्व में बाल वैज्ञानिक कुर्मा पहुंचकर अपना प्रतिभा निखरेगी जिस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अलंकार के द्वारा किया जाएगा।
क्षत्रिय समन्वयक श्री कृष्ण कुमार के साथ मधेपुरा जिला से बाल विज्ञान शोध प्रति भागी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और मधेपुरा जिला का नाम रोशन करेंगे शैलेश कुमार चौरसिया जिला कोषाध्यक्ष जिला प्राथमिक शिक्षक संघ मधेपुरा ने बताया कि मधेपुरा के छात्र का हौसला बुलंद वहीश्रीमती अमृता कुमारी ने बताया कि सभी अच्छा छात्र का हौसला बुलंद मधेपुरा टीम की उज्जवल की भविष्य करने वाले अरुण कुमार संतोष कुमार आशीष कुमार अवधेश कुमार सुनील कुमार चौरसिया गूजन सिंह नूरुल होदा अंसारी आफताब आलम मार दीनबंधु वंदना कुमारी हिरा भारती अंकित दास अभिषेक कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद स ईद अंसारी आदि उज्जवल भविष्य की कामना की।
Comments are closed.