मधेपुरा: बीते दिनों शहर के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में दान पेटी की हुई चोरी और बगल के मुवाइल दुकान में चोरी की घटना का पुलिस ने किया बड़ा खुलासा.
:चोरी की 26 हजार रकम के साथ तीन चोर गिरफ्तार,लोडेड देशी कट्टा व जिंदा कारतूस तथा एक स्कॉर्पियो भी बरामद:
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर एवं मोबाईल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्जिला गिरोह के तीन शातिर चोर गिरफ्तार,चोरी की रकम समेत लोडेड देशी कट्टा भी हुआ बरामद. दरअसल मधेपुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर्जिला चोर गिरोह के तीन शातिर चोर को चोरी की स्कॉर्पियो, 2 देशी पिस्टल, 2 कारतूस, पांच मोबाईल, प्रतिबंधित नशीली दवाओं एवं नगद 26 हजार 500 रूपया के साथ गिरफ्तार किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि बीते 21 अगस्त के रात्री में मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर के दान पेटी से एवं उसी रात्री बगल के एक मोबाईल दुकान से रूपया की अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने की घटना प्रकाश में आयी थी, इस संदर्भ में कांड दर्ज करते हुए मंदिर तथा मोबाईल दुकान में हुई चोरी की घटना की गंभीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा के द्वारा चोरी की गई रूपया की बरामदगी तथा अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी हेतु सदर थानाध्यक्ष पुअनि अखिलेश कुमार, पुअनि मो. नेसार आलम, पुअनि सत्य प्रकाश, पुअनि दीपमाला कुमारी एवं कमाण्डों बल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, गठित टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मंदिर में चोरी करने वाले चोरों का गिरोह भान टेकठी स्थित राजू मुखिया के घर पर चोरी की गई रूपया का बटवारा करने हेतु इकट्ठा होने वाला है
प्राप्त गुप्त सूचना पर गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए भान टेकटी स्थित राजू मुखिया के घर के पास से उजले रंग का स्कॉरपियों पर सवार राजू मुखिया, अर्रहा,सौरबाजर के शशि भूषण कुमार एवं मधेपुरा गुलजारबाग, वार्ड 20 के प्रेम कुमार को 2 लोडेड देशी पिस्तौल, 2 गोली, प्रतिबंधित नशीली दवाओं एवं नगद 26 हजार 500 रूपया के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार तीनों व्यक्ति से पूछताछ करने पर मधेपुरा शहर स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर एवं मोबाईल दुकान में चोरी करने की बात स्वीकार किया एवं चोरी किये हुए रूपये कोरेक्स एवं अन्य नशली पदार्थों के कारोबार में लगा देने की बात भी स्वीकार की है .
वहीं एसडीपीओ ने बताया कि इनका एक संगठित अंतर्जिला गिरोह है और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है बहुत जल्द अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा, उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पहले भी कई चोरी की घटना में जेल जा चुका है इनकी अंतरजिला गिरोह के चोरों से भी सांठ गांठ है.
Comments are closed.