Bihar News Live Desk: मधेपुरा : बिहार के हर बुजुर्ग को दिए जाएंगे 2 हजार ,पदयात्रा कर रहे पीके का बड़ा ऐलान।
:नवंबर 2025 में जब जनता की सरकार बनेगी, पहले महीने से बिहार के हर बुजुर्ग को दिए जाएंगे 2 हजार रुपये।
जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा: गम्हरिया प्रखंड में पदयात्रा कर रहे जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर दिन भर की पदयात्रा पूरा कर रात्रि विश्राम के लिए कौड़िहार विधालय तरावे पहुंचे। जहां उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि घर-द्वार छोड़कर मैं पिछले 18 महीने से पदयात्रा कर रहा हूं। बिहार की जनता को समझा रहा हूं कि जब अगले साल जनता का राज बनेगा, तब नाली-गली बने चाहे न बने, साल भर के अंदर जितने आपके घर के लोग रोजी-रोजगार के लिए बाहर गए हैं, उन्हें वापस बुलाकर बिहार में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज का दूसरा संकल्प है, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 2 हजार रुपये पेंशन की व्यवस्था करेंगे ताकि उन्हें किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े। नीतीश कुमार जो आपको 400 रुपये भीख की तरह दे रहे हैं, उसे बदल दिया जाएगा। ढाई लाख करोड़ रुपये की तिजोरी में से 400 रुपये भीख दे रहे हैं। जब जनता का राज आएगा, तब पहले महीने से, याद रखिएगा, नवंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र की महिला-पुरुष को पेंशन की व्यवस्था की जाएगी।
Comments are closed.