:साहूगढ़ गांव के पूर्व मुखिया आलोक कुमार मुन्ना के पुत्र अनुराग आनंद को किया गिरफ्तार
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा में सदर अस्पताल के डॉक्टर पवन कुमार अपहरण कांड मामले को लेकर एक सप्ताह बाद मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने किया मामले का बड़ा खुलासा, इस अपहरण कांड मामले का तार सहरसा निवासी चिकित्सक पवन कुमार का सहरसा में किसी व्यक्ति से रूपियों का लेन देन से जुड़ा है । दरअसल बीते 21 सितंबर को मधेपुरा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ.पवन कुमार का अपहरण सहरसा जाने के दौरान हुई थी और महज कुछ घंटो में हीं अपराधियों ने पे फोन पर यूपीआइ नंबर से 1 लाख 70 हजार रकम की फिरौती लेकर अपहृत चिकित्सक को छोड़ दिया था ।
वहीं इस मामले में तत्काल सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई, हालांकि इस अपहरण कांड में शामिल मधेपुरा थाना क्षेत्र के बहुचर्चित साहूगढ़ गांव निवासी पूर्व मुखिया आलोक कुमार मुन्ना के पुत्र अनुराग आनंद को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है I कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
वहीं मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि चिकित्सक की अपहरण मामला सहरसा के एक व्यक्ति से आपसी रुपियों की लेन देन से जुड़ा है। हलांकि इस मामले में कई सूत्रधार है जिन्हे पुलिस चिन्हित कर लिया है बहरहाल इस कांड में शामिल सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ निवासी पूर्व मुखिया आलोक कुमार मुन्ना के पुत्र अनुराग आनंद को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी खुद गुनाह कबूल किया है और अन्य सूत्रधार का नाम भी बताया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं जिस यूपीआई नंबर का फिरौती लेने में उपयोग किया गया है उसे भी टेक्निकल सेल के माध्यम से चिन्हित किया जा चुका है । खासकर एसपी ने बताया कि इस मामले में चिकित्सक से भी लगातार पूछताछ की जा रही है अन्य सूत्रधार को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।