मधेपुरा: विश्विद्दालय में लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर आज 11 वें दिन भी 86 कर्मचारियों का हड़ताल जारी,वेतन भुगतान मामले में गोल मटोल जबाव देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं विश्विद्यालय के कुलपति.
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा बीएन मंडल विश्व विद्यालय में लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर आज 11वें दिन भी 86 कर्मचारियों का हड़ताल है जारी, विश्विद्यालय के सभी आवश्यक कार्य है ठप, सभी विभागों में जड़ा है ताला.दरअसल मधेपुरा के बीएन मंडल विश्व विद्यालय में लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर कर्मचारियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल, विश्व विद्यालय में कई आवश्यक कार्य है बाधित. बता दें कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल कर दिया है,कर्मचारियों के हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय में सभी कामकाज ठप पड़ गया है,वहीं विभिन्न कार्यों से विश्वविद्यालय पहुँच रहे छात्रों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है .
हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की माने तो वर्ष 2017 में 86 कर्मचारियों की विधिवत स्थाई कारण करते हुए सरकार ने नियुक्ति की है तब से फरवरी 2023 तक नियमित रूप से वेतन का भुगतान होता रहा है, लेकिन मार्च 2023 से मई 2023 तक का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है, जबकि 86 कर्मचारी के अलावे अन्य कर्मचारियों के वेतन का भुगतान किया जा चुका है, वेतन भुगतान नहीं होने के कारण उन लोगों के समक्ष आर्थिक संकट मंडरा रही है, बताया जा रहा है कि कई कर्मचारियों की स्थिति दयनीय हो गई है, वहीं हड़ताली कर्मचारी की माने तो जब तक वेतन का भुगतान नहीं होगा तब तक उनलोगों का हड़ताल अनिश्चित कालीन जारी हीं रहेगा. हड़ताल पर बैठे कर्मचारी और कर्मचारी संघ के नेता ने बताया कि पूर्व में भी हम लोगों वेतन नहीं दिया जा रहा था
जिसके बाद हम लोग हाई कोर्ट का शरण लिया था और हाई कोर्ट के आदेश पर लंबित वेतन का भुगतान किया गया था अब फिर वित विभाग हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देकर वेतन पर रोक लगा दिया है पिछले चार माह से वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है .जिस कारण हम लोग लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर मजबूरन हड़ताल पर बैठे हैं जब तक वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी हीं रहेगा. हालांकि इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन गोल मटोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ना चाहते हैं
वहीं जी मीडिया के सवाल पर विश्विद्यालय के कुलपति प्रो,राजनाथ यादव ने बताया कि आवंटन काम रहने के कारण वेतन भुगतान में परेशानी हो रही है सरकार से आवंटन की मांग की जा रही जब तक आवंटन प्राप्त नहीं होता तब तक वेतन भुगतान करना संभव नहीं है वहीं कुलपति प्रो, श्री यादव ने बताया कि 86 कर्मचारी हीं नहीं 325 शिक्षक और 265 शिक्षकेतर कर्मी भी हड़ताल पर थे
उनसे हमारी वार्ता हो चुकी है वे हड़ताल वापस ले लिया है उन्हे तत्काल 2 माह का वेतन भुगतान करने का निर्णय लिया गया है लेकिन 86 कर्मचारियों के हड़ताल के कारण सभी विभाग बंद है जिससे उन्हें भी भुगतान नहीं किया जा रहा है .
उन्होंने 86 कर्मचारियों के अलावे 112 कर्मचारी का हवाला देते हुए कहा कि बजट में 112 कर्मचारी का नाम हटा दिया गया है ये 112 कर्मचारी कौन हैं हमे पता हीं नहीं है अब सवाल उठता है विश्वविद्यालय के कुलपति को खुद पता नहीं 112 कर्मचारी कौन है कुलपति की माने तो शिक्षा विभाग हीं बता पाएंगे ये 112 कर्मचारी कौन है .
Comments are closed.