मधेपुरा: बीएन मंडल विश्व विद्यालय में लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर आज 20वें दिन भी कर्मचारियों का हड़ताल जारी,
मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में 20वें दिन भी लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर कर्मचारियों का हड़ताल जारी,हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में उतरे जाप प्रमुख पप्पू यादव.
मधेपुरा: बीएन मंडल विश्व विद्यालय में लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर आज 20वें दिन भी कर्मचारियों का हड़ताल जारी, हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में उतरे जाप प्रमुख पप्पू यादव.
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: वहीं जाप सुप्रीमो पापों यादव ने कर्मचारियों से मिलकर दिया न्याय का भरोसा,कहा सरकार का अलग अलग आदेश है बिल्कुल गलत,हाई कोर्ट का शरण लेंगे कर्मचारी और आर पार की होगी लड़ाई. बता दें कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं,कर्मचारियों के हड़ताल के कारण विश्वविद्यालय में पिछले 20 दिनों से सभी कामकाज ठप पड़ गया है,वहीं विभिन्न कार्यों से विश्वविद्यालय पहुँच रहे छात्रों को बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है. चाहे रिजल्ट प्रकाशन का मामला हो या प्रमाणपत्र निर्गत कराने का मामला हो विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार का कोई आवश्यक कार्य नहीं हो पा रहा है खासकर हड़ताल के कारण बच्चों की भविष्य पर तलवार लटक रही है.
हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की माने तो वर्ष 2017 में 86 कर्मचारियों की विधिवत नियुक्ति हुई है तब से फरवरी 2023 तक नियमित रूप से वेतन का भुगतान होता रहा है,लेकिन मार्च 2023 से मई 2023 तक का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है.अब सरकार के ताजा को लेकर विश्विद्यालय के कर्मचारियों में खलबली मची हुई है दरअसल पिछले 4 नवंबर को सरकार का एक और आदेश जारी हुआ है जिसमे 42 कर्मचारियों को हटाने की बात भी प्रकाश में आ रहा है
.वहीं आज जाप सुप्रीमो पप्पू यादव विश्विद्यालय पहुंच कर हड़ताली कर्मचारी और कुलसचिव से मिल कर आपसी सामंजस्य के तहत तत्काल समस्याओं के निदान हेतु अपनी मजबूरी से बात रखी,उन्होंने विश्विद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार का अलग अलग आदेश बिल्कुल गलत है आप सरकार को पुराने आदेश के आलोक में पत्र प्रेषित कर समस्याओं का तत्काल निदान करें अन्यथा हड़ताली कर्मचारी हाई कोर्ट का शरण लेंगे और आर पार की होगी लड़ाई.
Comments are closed.