बिहार न्यूज लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा:*एंटी-रैगिंग कानून का दुरुपयोग ना करें छात्र।
जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा बीपी मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय में एंटी-रैगिंग सप्ताह के पांचवे दिन का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य प्रो अरबिंद कुमार अमर ने बताया कि महाविद्यालय में रैगिंग से संबंधित समस्याओं को देखने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। हमारा केम्पस पूरी तरह से रैगिंग फ्री केम्पस है।
नोडल आफिसर प्रो फिरोज अख्तर ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने स्लोगन लेखन, कविता प्रस्तुति, लोगों डिजाइन प्रतियोगिता, और नाटक प्रतियोगिता में भाग लिया।
जनसंपर्क पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने बताया कि एंटी-रैगिंग कानून के दुरुपयोग पर ददन और उसके समूह के छात्रों आकांक्षा, रिद्धि, वैष्णवी, सर्वोत्तम, गौरव, हिमांशु, रोहित, ऋषि, विनीत, आदि ने एक छोटा सा नाटक प्रस्तुत किया। इस नाटक में दिखाया गया कि किस प्रकार एंटी-रैगिंग कानून का दुरुपयोग किया जाता है, जिससे थोड़ी सी लापरवाही के कारण एक निर्दोष और होनहार विद्यार्थी का जीवन बर्बाद हो सकता है और वह महाविद्यालय से निष्कासित होकर आत्महत्या कर लेता है। इस नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि एंटी-रैगिंग कानून को लागू करने से पहले मामले की सही तरीके से छानबीन करनी चाहिए, अन्यथा निर्दोष छात्र अपना बहुमूल्य जीवन खो सकता है और असली दोषी सुरक्षित रह जाता है।
*कविता में सर्वोत्तम प्रताप एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया*
कविता प्रस्तुति और लोगों डिजाइन प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रताप विजेता रहे, जबकि स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्र समन्वयक ददन कुमार, सर्वोत्तम प्रताप, विशाल, आयुष, उज्ज्वल गुप्ता, और सार्थक कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Comments are closed.