:चुनाव प्रशिक्षण कार्य को लेकर कुमारखंड से मधेपुरा के टीपी कॉलेज जा रहे थे शिक्षक।
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा लोक सभा चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने जा रहे शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, अनियंत्रित तेज रफ्तार कार सवार ने पीछे से मारी टक्कर । दरअसल मधेपुरा में 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव प्रशिक्षण में भाग लेने जा रहे एक शिक्षक की सड़क हादसे में मौत हो गई।
मृतक की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के बैसाढ़ वार्ड संख्या 6 निवासी कीनू प्रसाद यादव के 40 वर्षीय बेटे शंभू कुमार सुमन के रूप में हुई है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है बताया जा रहा है कि शिक्षक शंभू कुमार सुमन आज सुबह लगभग 9 बजे अपने गांव बैसाढ़ से अपनी बाइक से मधेपुरा प्रशिक्षण में भाग लेने जा रहे थे।
मधेपुरा कॉलेज में पहली पाली में उनका प्रशिक्षण था। इसी दौरान रास्ते में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पड़वा नवटोल के समीप एनएच-107 पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे तत्काल मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के रिश्तेदार विजय कुमार ने बताया कि शंभू कुमार कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत यूएमएस इसराइन गोठ स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे। लगभग 18 साल से वे शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। उन्हें एक 15 साल का बेटा और एक 11 साल की बेटी है। उनके मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। वहीं मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने मृत शिक्षक का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दी।
Comments are closed.