Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

मधेपुरा:केंद्र की एनडीए सरकार की बजट पूरी तरह कॉर्पोरेट पक्षी एवं गरीब विरोधी है

7

- sponsored -

Bihar News Live Desk: मधेपुरा:केंद्र की एनडीए सरकार की बजट पूरी तरह कॉर्पोरेट पक्षी एवं गरीब विरोधी है l

    

जिला संवाददाता रंजीत कुमार 

 

मधेपुरा: बिहार के साथ फिर एक बार छलावा किया गया, ना विशेष राज्य की दर्जा मिला और ना हीं विशेष पैकेज मिली l

        उक्त बातें केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज यहां भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कही l

  उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों के लिए कुछ भी नहीं है ,कृषि आधारित उद्योग पर कोई फोकस नहीं किया गया l

- Sponsored -

नौजवानों को निजी कंपनियों के हवाले कर दिया गया, सरकारी नौकरी नहीं प्राइवेट कंपनियों में रोजगार मिलेगी l 

सोना, चांदी, टीवी और मोबाइल की कीमत घटेगी परंतु जीवन उपयोगी आवश्यक सामानों की कीमतें नहीं l चमड़ा का सामान सस्ता होगा पर प्लास्टिक का सामान महंगा l

 उन्होंने कहा कि इस बजट से गरीबों की जिंदगी में कोई सुधार होने वाली नहीं है ,शहरों का सौंदर्यीकारण होगा परंतु गाँव बदहाल ही रहेगा l

   भाकपा नेता ने कहा कि बजट में शिक्षा चिकित्सा को कोई खास अहमियत नहीं दी गई l

    उन्होंने कहा कि मजदूरों के पलायन पर रोक लगाने, गरीबों के हालात सुधरने , बाढ़ और सुखार के स्थायी निदान करने,किसानों और नौजवानों को स्वावलंबन बनाने की कोई योजना इस बजट में नहीं है l 

 उन्होंने कहा कि एमएसपी की कोई गारंटी नहीं, मनरेगा को मजबूती नहीं, वृद्धों के पेंशन में कोई वृद्धि नहीं, फिर यह किसकी बजट और किसके लिए बजट ? 

भाकपा नेता प्रभाकर ने कहा कि यह बजट खोदा पहाड़ निकली चुहिया के समान है l

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More