:दोनो पक्षों से एक दर्जन लोग घायल, दो की स्थिति नाजुक ,
गंभीर रूप से घायलो को किया पटना रेफर।
:मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा में भूमि विवाद को लेकर चंदेश्वरी यादव और उपेंद्र यादव के बीच जमकर हुई मारपीट। दोनो पक्षों से एक दर्जन लोग हुए गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को सदर अस्पताल किया गया भर्ती जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल किया रेफर वहीं उपेंद्र यादव और उनके पुत्र की स्थिति है काफी नाजुक, मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पटना हुआ रेफर। मामला भर्राही थाना क्षेत्र के भदौल गांव स्थित वार्ड संख्या 3 का है जहां विवाद में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट,वहीं एक पक्ष के 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी है तो दूसरे पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।
घटना की सूचना 112 नंबर डायल पुलिस को दी गई जिसके बाद 112 नंबर पुलिस और भर्राही घटना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।बताया जा रहा है कि चंदेश्वरी यादव और उपेंद्र यादव के बीच लंबे समय से 12 कट्टा जमीन को लेकर विवाद चली आ रही है उक्त जमीन उपेंद्र यादव के कब्जे में है जिस पर मुकदमा लंबित है इसी जमीन को लेकर दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना घटित हुई है। फिलहाल इस घटना में उपेंद्र यादव के पक्ष से 7 लोग गंभीर रूप से घायल है और चंदेश्वरी यादव के पक्ष से 3 लोग घायल हुए है सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है
तो वहीं उपेंद्र और उनके पुत्र की स्थिति नाजुक देख मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन पटना हेयर सेंटर रेफर कर दिया है हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी इस मामले को लेकर फिलहाल कैमरे पर कुछ भी कहने से परहेज कर रहें हैं तो वहीं घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर रामलाल पंडित ने बताया कि बहरहाल जांच की जा रही है जांचों उपरांत दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.