पुलिस ने किया लूट की घटना का बड़ा खुलासा।
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र मे माइक्रो फाइनेंस कंपनी कर्मी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे। दरअसल मधेपुरा पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट मामले में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि सहरसा के सलखूआ कोपरिया अंतर्गत माठा निवासी नागेश्वर यादव के पुत्र दीपक कुमार वर्तमान में मिडलैंड माइक्रोफिन कंपनी में एससीओ पद पर शंकरपुर ब्रांच एवं त्रिवेणीगंज ब्रांच में कार्यरत हैं।
बीते 08 जनवरी की शाम 6 बजे जब वो ग्रुप से रुपये कलेक्शन कर कुशहा सीएसपी में जमा करने जा रहे थे कि इसी दौरान रास्ते में ही शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरलाही के समीप स्पलेण्डर बाइक सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और हथियार का भय दिखाते हुए 29310 रुपये लूट लिया। इस संबंध में आवेदक के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर शंकरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया।
जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए मधेपुरा पुलिस ने एसपी संदीप सिंह के निर्देशानुसार एवं अनुमंडल पुलिस पदधिकारी प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में कांड की वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में शंकरपुर के रामपुर लाही निवासी बालदेव प्रसाद यादव के पुत्र प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान इनके निशानदेही पर हीं शंकरपुर के ही बरियाही निवासी विश्वनाथ यादव के पुत्र नीरज कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही स्वीकारोक्ति बयान में इन दोनों ने इस लूट की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। एएसपी ने बताया कि कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापामारी किया जा रहा है। पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है।