:कोर्ट प्रक्रिया के बाद तत्काल विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ।
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा : गम्हरिया थाना के एएसआई,मनोज कुमार सिंह और पिटीसी वाशीद खान ने शराबबंदी क़ानून का उड़ाया मज़ाक, ड्यूटी मे तैनात शराब के नशे मे धुत हुआ गिरफ्तार, अचानक थाना पहुचे एसपी संदीप सिंह ने किया गिरफ्तार, ब्रेथ एनलाइजर मशीन मे हुई शराब पिने की पुष्टि, वहीं गिरफ्तार शख्स का ब्लड सेम्पल जाँच हेतु भेजा गया भागलपुर। तो वहीं कोर्ट प्रक्रिया के बाद तत्काल निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई किया गया प्रारम्भ।
मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने प्रेस रिलीज कर दी मामले की अहम् जानकारी। दरअसल शुक्रवार की देर रात मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ओचक निरिक्षण हेतु जिले के गम्हरिया थाना पहुचे थे, जहाँ ASI मनोज कुमार सिंह और PTC वासिद खान गस्ती गाडी मे तैनात नशे के हालत मे मिले, तत्काल एसपी ने दोनों शख्स को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट प्रक्रिया के बाद निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई हेतु बिहार सरकार को पत्र भेज दिया है।
बता दें कि इस कार्रवाई को लेकर पुरे जिले मे पुलिस महकमे मे सनसनी फेल गयी है इतना हीं नहीं बल्कि एसपी संदीप सिंह ने जिले सभी थाने मे पदस्थापित पुलिस कर्मियों को ब्रेथ इनलाइजर मशीन से जांच भी करवाया है। बहरहाल शराब के नशे मे गिरफ्तार पुलिस कर्मियों को लेकर जिले मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
Comments are closed.