मधेपुरा: एक निजी किलीनिक में प्रसूता की मौत पर हंगामा,मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस,अस्पताल छोर भागे डॉक्टर और कर्मचारी.
:मधेपुरा के चर्चित वर्षा किलिनिक में प्रसूता के मौत लगती है बोली,लाश की कीमत महज दो लाख:
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा के एक ऐसा निजी अस्पताल जहां मौत के बाद लाश पर लगती है बोली.निजी अस्पताल के संचालिका अंजना यादव उर्फ रूबी कुमारी लगती लाश की कीमत महज दो लाख . दरअसल मधेपुरा के वर्षा किलिनिक नामक निजी अस्पताल में बीते देर रात प्रसूता की मौत पर परिजनों ने जमकर किया हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और अन्य कर्मचारी,घटना की सूचना पाकर मौके वारदात पर पहुंची पुलिस कर रही है
मामले की तफ्तीश.वहीं परिजनों ने लगाया चिकित्सक पर हत्या का आरोप, परिजनों की माने तो बीते 13 सितंबर को प्रसव पीड़ा से तड़प रही पीड़िता को वर्षा किलिनिक नामक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन बिना परिजन के पूछे हीं चिकित्सक ने पीड़िता का पेट खोलकर सुरक्षित नवजात बच्ची को बाहर निकाल दिया
जिसके बाद पीड़िता की हालत बिगड़ गई उसे लगातार सलाइन चढ़ाया जा रहा था कई दिनो तक सलाइन चढ़ाने के बाद स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो अस्पताल के संचालिका अंजना यादव उर्फ रूबी कुमारी ने अंतर जिला सुपौल से डॉक्टर बीके यादव को बुलाकर एक और आपरेशन करवा डाली, आपरेशन के दौरान हीं देर रात पीड़िता की मौत हो गई. वहीं मौत के बाद मृतक परिजनों ने अस्पताल में जमकर बबाल काटा.परिजनों के हंगामा को देख अस्पताल के चिकित्सक और अन्य कर्मचारी फरार हो गया, हालांकि घटना के बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया .
बताया जा रहा है कि घटना के बाद अस्पताल संचालिका अंजना यादव उर्फ रूबी कुमारी ने मृतक परिजनों से बात कर शव का कीमत दो लाख लगाई और नगद दो लाख देकर मामले को रफा दफा कर दिया. दरअसल वर्षा किलिनिक नामक निजी अस्पताल में ये कोई नया मामला नहीं है बल्कि आए दिन ऐसा होता हीं रहता है फिर भी जिले के कोई अधिकारी इस दिशा में कोई ध्यान भी नहीं दे पाते हैं .
Comments are closed.