मधेपुरा:नीतीश कुमार के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओ के तहत लाभुको को योजना की राशि हस्तांतरित किया गया
रंजीत कुमार/मधेपुरा
मधेपुरा:जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबु सभागार, मधेपुरा में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार के द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा विभिन्न योजनाओ के तहत लाभुको को योजना की राशि हस्तांतरित किया गया | जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री तरनजोत सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इसके अंतर्गत मधेपुरा जिला में सतत जीविकोपार्जन योजना के 307 लाभार्थियों को 94 लाख 93 हजार , 249 ग्राम संगठनों को सामुदायिक निवेश निधि एवं 8 स्वयं सहायता समूहों को 7 करोड़ 24 लाख 95 हज़ार 134 स्वयं सहायता समूहों को बैंक ऋण के अंतर्गत 3 करोड़ 14 लाख 55 हज़ार , लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 2642 लाभुकों को कुल तीन करोड़ सतरह लाख चार हजार , प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2173 लाभार्थी को आठ करोड़ उनहत्तर लाख बीस हजार राशि का वितरण डेमो चेक के माध्यम से किया गया |
चेक का वितरण जिला पदाधिकारी, मधेपुरा श्री तरणजोत सिंह एवं उप विकास आयुक्त, मधेपुरा श्री अवधेश कुमार आनंद के द्वारा प्रदान किया गया। सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ शान्ति देवी , आनंद भारती, बबिता देवी, सामुदायिक निवेश से संबंधित चेक कुंती देवी,कंचन देवी एवं सुलोचना देवी, बैंक ऋण से संबंधित चेक पूनम देवी, सुनीता देवी एवं कंचन देवी ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय ने संबोधित करते हुए कहा कि लाभार्थी सही तरीके से राशि का उपयोग करें।इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक , श्री पुरुषोत्तम त्रिवेदी, जिला परियोजना प्रबंधक श्री नील कमल चौधरी, समन्वयक लोहिया स्वच्छ भारत अभियान श्री ऋषि कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी , मधेपुरा सदर श्री अखिलेश्वर प्रसाद, जीविका दीदियों के साथ प्रबंधक, सामुदायिक वित्त, देवाशीष जायसवाल, प्रबंधक संचार पद्माकर मिश्र एवं एसजेवाई नोडल मनीष कुमार उपस्थित रहें।
Comments are closed.