पुष्कर में पाराशर समाज के परिचय सम्मेलन का महाकुंभ आज
*समाज के अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन
*सम्मेलन को लेकर पाराशर समाज में जबरदस्त उत्साह का माहौल
बिहार न्यूज़ लाईव पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ गुरू पुष्कर में पाराशर समाज का महाकुंभ रविवार को पुष्कर में आयोजित किया जा रहा है । जिसमें पाराशर समाज के अविवाहित युवक युवतियों का परिचय कार्यक्रम होगा । जिसमें भाग लेने हेतु राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के पाराशर ब्राह्मण समाज के लोग भी आ रहे है । वरिष्ठ नर्सिंग आफिसर राजेश पांडे पाराशर ने बताया कि सभी आने वाले पाराशर समाज बंधुओं के लिए आवास इत्यादि की समुचित व्यवस्था की गई हैं । दूर दराज़ से आने वालों का क्रम लगातार शनिवार को ही शुरू हो गया है । बताया जाता है कि अभी तक क़रीब एक हज़ार तक की संख्या पहुँच गए हैं । राकेश पाराशर ने बताया कि यह परिचय सम्मेलन एक दिवसीय रखा गया है । जिसकी सराहना सभी समाज बन्धुओं ने की है । सम्मेलन का आयोजन स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन में किया जाएगा । जिसकी तैयारियाँ व व्यवस्था पूर्ण की जा चुकी है ।
सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए युवाओं व महिलाओं में काफ़ी उत्साह देखा गया । सभी लोग इस कार्यक्रम हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लें रहे हैं । अविवाहित युवक युवतियों के बायो-डाटा आनलाइन प्राप्त हो रहे हैं । जिसके लिए आईटी सेल की समस्या निवारण का कार्य अनिरुद्ध पाराशर भोम्या देख रहे हैं । अनिरुद्ध के अनुसार जिनका फार्म आनलाइन नहीं भी हो सका है । जिसके लिए मौक़े पर भी यह व्यवस्था की गई है । कार्यक्रम की ख़ास बात यह है कि यह कार्यक्रम बिना किसी समिति , पदाधिकारी पुष्कर के सभी युवाओं, नागरिकों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें हर कोई बढ़ चढ़कर हिस्सा लें रहे हैं ।
जिसमें महिलाओं की भी अपनी अहम भूमिका है ।पुष्कर समाज द्वारा यह परिचय सम्मेलन कराये जाने का पहला सार्थक प्रयास किया गया है । सम्मेलन में पाराशर समाज के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी व भामाशाह भी भाग लेंगे । गिरिराज आदाली ने बताया कि आनलाइन अविवाहित युवक युवतियों के एक हज़ार फार्म प्राप्त हो चुके हैं ।
कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन सूरज नारायण पाराशर ,दिनेश पंडित ,गिरिराज आदाली ,सुनील आदाली ,विष्णु नागौरी ,अरुण बाबू, अमित पाराशर सुभाष आदाली, सुनीता धनेश पाराशर, राधे राधे सेवा समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी पाराशर, गोविंद पाराशर , प्रेम चन्द् मासा सामाजिक कार्यकर्ता अरूण पाराशर आदि व्यवस्था में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं ।
Comments are closed.