सारण: महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने वीर महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा का किया शिलान्यास
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क महाराणा प्रताप फाउंडेशन के तत्वावधान में शुक्रवार को छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के किनारे दाउदपुर बीएसएनएल टावर के समीप महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा वीर महाराणा प्रताप सिंह की प्रतिमा का विधिवत शिलान्यास किया गया। इस मौके पर हरिमोहन सिंह “गुड्डू” की अध्यक्षता में एक समारोह आयोजित किया गया।
जिसका संचालन प्रकाश सिंह झुन्नू ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि प्रजा की खुशी, स्वाधीनता व सम्मान के लिए लड़ने वाले वीर, पराक्रमी महाराणा प्रताप भारत माता के सच्चे सपूत और युवाओं के प्रेरणा-स्रोत थे। उन्होंने कभी किसी की पराधीनता स्वीकार नही की। वैसे महानायक की प्रतिमा दाउदपुर में स्थापित होने के बाद महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व, कृतित्व व उनकी वीर-गाथा को लोग जानने का प्रयास करेंगे। युवाओं को जीवन में आत्म-सम्मान के साथ जीने की प्रेरणा मिलेगी। वहीं पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे देश की मिट्टी के वैसे सपूत थे। जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के सभी समाज के लोगों को सम्मान के साथ जीने की सीख दी। मुगलों से लड़ते हुए जंगल-जंगल भटके और आदिवासी समाज की मदद से कड़ा मुकाबला किया।
घास की रोटियां खायी मगर अधीनता स्वीकार नही की। समारोह को संबोधित करते हुए प्रियंका सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप सिंह का नाम ऐसे हीं पूरे सम्मान से नही लिया जाता। उन्हें समझने के लिए गहराई से इतिहास पढ़ने की जरूरत है। समारोह में अनेक लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने समेत सम्बंधित कार्यों में पूर्ण सहयोग करने की घोषणा की।
छाछसमारोह को छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह, जितेंद्र स्वामी, आयकर आयुक्त अजय सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, मुन्ना भवानी, डॉ ओमप्रकाश सिंह, ध्रुवदेव गुप्ता, विजय प्रताप सिंह “चुन्नू”, कामेश्वर सिंह, उदय शंकर सिंह, फूल सिंह, राणा प्रताप सिंह “डब्लू”, शिक्षक नेता दिनेश सिंह आदि ने संबोधित किया। मौके पर डॉ. उमेश कुमार सिंह मुन्ना सिंह, श्याम सुंदर सिंह, छोटन सिंह, महेश सिंह, मनीष सिंह, जटा सिंह समेत फाउंडेशन के सभी सदस्य मौजूद थे।
Comments are closed.