महाराजगंज में कोचिंग पढ़ने आए युवक को गोली मार हत्या, शहर की दुकानें बंद, सड़क पर आग जला विरोध प्रदर्शन।
बंद रखने के आदेश के बाद भी कोचिंग खुलने से स्थानीय लोगो मे गुस्सा
कोचिंग पढ़ने आए युवक को गोली मार हत्या, शहर की दुकानें बंद, सड़क पर आग जला विरोध प्रदर्शन।
*रांकी तंदूरी चाय सुटा बार में चाय पीने आए भानु प्रताप सिंह को लगी गोली मौके पर मौत।
महाराजगंज / सीवान। महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के राजेंद्र चौक के समीप 17 बर्षिय युवक भानु प्रताप सिंह को वृहस्पतिवार सुबह दश बजे गोली मार हत्या कर दी गई है। इस संबंध में बताया जाता है कि मृतक दरौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर पंचायत के भरोस कुंवर के टोला निवासी सुधीर कुमार सिंह का 17 वर्षीय पुत्र भानु प्रताप सिंह है। सुत्रो से मिलीं जानकारी के मुताबिक भानु सुबह घर से कोचिंग पढ़ने के लिए शहर के मोहन बाजार आया था। जहां से चाय पीने के लिए रॉकी तंदूरी चाय सुट्टा बार में पहुंचकर चाय पी रहा था, वही एक बाइक पर सवार दो युवक आए और भानु प्रताप के सीने में गोली मार मौके से फरार हो गए आस पड़ोस के कुछ लोग समझते तब तक गोली मारकर युवक फरार हो गया।
घटना की सूचना जैसे परिजनों को मिली अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे जहां भानु प्रताप को देखकर पूरे गांव के लोग शोक में डूब गए उधर भानु प्रताप की मौत के बाद , लोग कुछ देर के लिए उग्र हो गए, पुलिस को उग्र लोगों का सामना करना पड़ा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
घटना के बाद शहर के राजेंद्र चौक को लोगों ने जाम कर दिया टायर जला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।
इस घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा।
महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन ने कहा कि चाय की दुकान में गोलीबारी की घटना हुई है। जो हत्यारा होगा उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हत्यारे युवक को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है।
जैसे ही युवक को गोली लगी रॉक तंदूरी चाय सुटा बार संचालक दुकान बंद कर कर फरार हो गया।
घटना स्तल पर पहुंचे लोग तरह-तरह की बातें कर रहे थे कुछ लोगों का कहना था कि जब सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं को 18 जून तक बंद कर दिया है, ऐसे में महाराजगंज में कोचिंग का संचालन क्यों हो रहा था इसको लेकर प्रशासन को कुछ लोग दोषी ठहराते नजर आए। समाचार प्रेषण तक प्राथमिक की दर्ज होने की सूचना नहीं है।
Comments are closed.