भागलपुर:सुलतानगंज के बड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा पाठ और महाअष्टमी का डाला,महानवमी का हवन,विजयादशमी व विसर्जन का शेड्यूल जारी किया है. बड़ी दुर्गा मंदिर के पुजारी संजय पाठक ने बताया है कि 10 अक्तूबर को सप्तमी पर रात प्रतिमा का प्राण प्रतिष्टा के बाद 11 अक्तूबर को महाअष्टमी व्रत, महानवमी व्रत, महा नवमी हवन, कन्या पूजन होगा.12 अक्तूबर को विजयादशमी और कलश विसर्जन होगा.
समिति के सन्नी चौधरी ने बताया कि 13 अक्तूबर की सुबह दस बजे बड़ी दुर्गा महारानी के दरबार से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी. प्रतिमा विसर्जन देर रात तक होगी.
शुक्रवार को महानवमी की तैयारी तेज
अजगैबीनाथ मंदिर में नवरात्रि के मौके पर महानवमी पर महा भंडारा का आयोजन किया जाता है. जिसमें हजारों श्रद्धालु महाप्रसाद लेने को पहुंचते हैं. बताया जाता है कि महा भंडारा में कभी कोई कमी नहीं होती है.
मंदिर के स्थानापति महंत प्रेमानंद गिरी ने बताया कि महा भंडारा को लेकर तैयारी की जा रही है. लगभग 3000 से अधिक भक्त महाभंडारा में पहुंचेंगे. इसके लिए काफी तैयारी की जा रही है. शारदीय नवरात्र के दौरान मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना हो रही है. भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो. उसको देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये हैं.
Comments are closed.