बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क जिला संवाददाता रंजीत कुमार मधेपुरा: महावीर कैंसर संस्थान की रिसर्च टीम ने रविवार को सदर प्रखंड के बालम गढ़िया पंचायत के श्रीपुर गांव में विशेष चिकित्सा जांच शिविर लगाया। इस शिविर में लोगों को चिकित्सकों के द्वारा जांच कर उपचार किया गया। शिविर के आयोजन को लेकर डा.अरुण कुमार ने बताया कि कोसी क्षेत्र महावीर कैंसर संस्थान की रिसर्च टीम सात दिनों से कैंप का आयोजन कर लोगों का इलाज कर मार्गदर्शन कर रही है।
उन्होंने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद परियोजना के माध्यम से विशेष रूप से मां और बच्चे में रोग अध्ययन की जांच कर रही है। जांच में टीम रक्तचाप स्तर, ग्लूकोज स्तर और मां के दूध, बाल और नाखून के नमूनों का विश्लेषण कर रही है। आर्सेनिक सामग्री का अध्ययन महावीर कैंसर संस्थान की प्रयोगशाला में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि टीम मधेपुरा जिले में भी कैंसर मरीजों की खोज कर रही है। श्रीपुर गांव में कैंप को सफल बनाने में बालम गढ़िया के पैक्स अध्यक्ष इंदुभूषण कुमार,अरविंद कुमार, अजीत कुमार, सुनील कुमार, पांडव कुमार और सौरव कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
Comments are closed.