बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क: वाराणसी,11 फरवरी| मैथिल समाज, उत्तर प्रदेश ने नगवा स्थित संस्था के कैंप कार्यालय कपूर निवास में संस्था के संरक्षक और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्कृत विद्याधर्म विज्ञान संकाय के धर्म शास्त्र मीमांसा विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो शंकर कुमार मिश्र को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान से विशिष्ट सम्मान मिलने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया|
सम्मान समारोह में सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक डा विजय कपूर ने प्रो शंकर कुमार मिश्र को मिथिला पाग, दुपट्टा,माला और महाकवि विद्यापति का मोमेंट देकर सम्मानित किया|
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ख्यात चित्रकार दास पुष्कर ने कहा कि मिथिला कि भूमि ज्ञान-विज्ञान और दर्शनशास्त्र की भूमि है| विद्वता कि इसी परंपरा को आगे बढाते हुए प्रो शंकर कुमार मिश्र,(विशिष्ट सम्मान) डा जयंत कुमार चौधरी और डा धीरज कुमार पाण्डेय को (नामित पुरस्कार) मिलना हमारे समाज के लिए गौरव की बात है|
सम्मान समारोह का संयोजन/संचालन गौतम कुमार झा (एडवोकेट) ने किया| स्वागत भोगेन्द्र झा और धन्यवाद ज्ञापन सुधीर चौधरी ने किया|
सम्मान समारोह में दास पुष्कर, प्रो प्रभात मिश्रा, नटवर झा, गिरिवर झा, रूकमनी देवी, धनंजय कुमार आदि लोग उपस्थित थे|