बिहार न्यूज़ लाईव / वाराणसी डेस्क: | द्वितीय मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रिय फिल्म समारोह इस वर्ष दिनांक 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 तक प्रदर्शन किया जायेगा जिसमें देश एवं विदेश के कई निर्देशक एवं अभिनेता शामिल होंगे। फिल्म समारोह के द्वितीय वर्ष में दो नये अध्याय शामिल किये गए है।
इस वर्ष पूर्वोत्तर राज्यों की दस प्रतिनिधि फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा और वहाँ के दो स्थापित निर्देशकों से संवाद किया जायेगा। प्रतिदिन एक क्लासिकल सिनेमा का प्रदर्शन किया जायेगा और उसकी बारीकियों पर चर्चा की जायेगी।
नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट एवं मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट प्रतिवर्ष इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में नये आयाम जोड़ने के लिए और मनोरंजन के साथ ही बनारस को विश्व सिनेमा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में भारतीय और विश्वस्तरीय सिनेमा का प्रदर्शन होगा और साथ ही दर्शक और निर्देशक के बीच संवाद होगा। सिनेमा के हर पहलू पर बात होने से दर्शकों में सिनेमा के प्रति दिलचस्पी भी बढ़ेगी और सकारात्मक एवं कलात्मक नज़रिया भी विकसित होगा।बनारस से जुड़े प्रतिभाशाली युवाओं को फिल्म निर्माण से जोड़ने के लिए इस वर्ष भी समारोह में पूर्वांचल श्रेणी रखी गई है जिसमें बनारस और आसपास के युवा फिल्म मेकर की फिल्मों का चयन किया गया है। फिल्म जगत से कई हस्तिओं को इस समारोह में आमंत्रित किया जा रहा है, उनका योगदान, उनका अनुभव और उनकी उपस्थिति फिल्म समारोह को ज्यादा सक्रिय और सफल बनायेगी और साथ ही उनके साथ सीधे संवाद से दर्शक ज्यादा लाभान्वित होंगे।
यह फिल्म समारोह श्री नागरी नाटक मंडली ट्रस्ट एवं मणिकर्णिका फिल्म फेस्टिवल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से संभव हो पा रहा है, कला निर्देशक एवं निर्देशक सुमित मिश्रा फेस्टिवल डायरेक्टर है और डॉ अजीत सैगल फेस्टिवल के अध्यक्ष हैं। रविशंकर त्रिपाठी, एवं सुमन पाठक जैसे कलात्मक दिग्गज इस कलात्मक सेतु के स्तंभ हैं।
Comments are closed.