बिहार न्यूज़ लाइव / मनीष कश्यप की मुश्किलें दिन व दिन कम होने के बदले बढ़ती ही जा रही है. आपको बता दें कि मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बड़ी कार्रवाई हुई है. दरअसल मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में नेशनल सिक्योरिटी एक्ट लगाया है. इसके बाद अब मनीष कश्यप के मुश्किलें और अधिक बढ़ सकती हैं. वहीं मनीष कश्यप को 19 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में मदुरई सेंट्रल जेल भेज दिया गया है.
दरअसल राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम देश की सुरक्षा के लिए सरकार को अधिक शक्ति देने से संबंधित एक कानून है. यह कानून केंद्र और राज्य सरकार को गिरफ्तारी का आदेश देता है. यदि किसी व्यक्ति से कोई खास खतरा सामने आता है तो उस व्यक्ति को हिरासत में लिया जा सकता है. यदि सरकार को लगता है कि कोई व्यक्ति देश के लिए खतरा है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकता है.
यानी कि मनीष कश्यप पर अब NSA के तहत मुकदमा चलेगा. दूसरी तरफ प्रशासन हर उस गलती को खंगाल रहा है जो मनीष कश्यप ने कथित रूप से काफी पहले की थी. यानी कि मनीष कश्यप से जुड़े सभी फाइलों को खोद कर निकाला जा रहा है. इसी कड़ी में आर्थिक अपराध इकाई की ओर से 2016 में बनाए गए मनीष के वीडियो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है….जिसमें मनीष कश्यप, रवि पूरी और अमित सिंह के नाम शामिल हैं. आरोप है कि इन तीनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान किया है….और उनकी मौत पर जश्न मनाने की बात कही है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि ये ईओयू की ओर से दर्ज की गई चौथी FIR है.
दरअसल मनीष कश्यप अपनी धार्मिक विचारधारा पर पहले से ही वीडियो बनाता रहा है. कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखे गए हैं. इन वीडियो में मनीष कशयप अपनी विचारधारा को सार्वजनिक तौर पर जाहिर करता रहा है. वैसे जिस वीडियो पर मामला दर्ज किया गया है, उस वीडियो में तीन लोग दिखाई दे रहे हैं…. उनमें से एक मनीष भी है. एक जिम्मेदार डिजिटल प्लेटफॉर्म होने के नाते वीडियो कब का है?
कैसा है? इस बात की पुष्टि एनबीटी की ओर से नहीं की जाती है. हालांकि जिस निशांत वर्मा की ओर से मामला दर्ज कराया गया है, उसके भी कई वीडियो एक विचाराधारा के विरोध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.
वैसे पहले भी निशांत की ओर से मनीष के खिलाफ UAPA एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यहां आवेदन दिया था. दरअसल निशांत वर्मा का आरोप था कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी…. जिसको लेकर उन्होंने ईओयू में शिकायत भी दर्ज कराई थी. ईओयू ने भी जब मामले की जांच की तो मामला सही पाया….
जिसके बाद ईओयू ने मनीष कश्यप के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया. इस तरह मनीष कश्यप की एक मुसीबत खत्म भी नहीं हो रही कि दूसरा दस्तक देकर तैयार हो जाता है. गौरतलब है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा के मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने का आरोप है. वहीं बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी मनीष पर कई मामले दर्ज किए गए हैं. यानी कि मनीष कश्यप पूरी तरह से मुश्किलों के चक्रव्यूह में घिरे नजर आ रहे हैं.
Comments are closed.