भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। भागलपुर जिला में मंजूषा महोत्सव 2023 का आयोजन भव्य तरीके से किये जाने का निदेश कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त है।
उक्त के आलोक में भागलपुर जिला की “स्मारिका” का प्रकाशन कराने का निर्णय आयोजन समिति द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक के माध्यम से लिया गया है। मंजूषा महोत्सव का आयोजन आगामी 23 नवंबर से 26 नवंबर तक सैण्डिस कम्पाउन्ड में किया जाना है।जिसकी शुरूआत “स्मारिका के विमोचन” कार्यक्रम से की जायेगी। विदित हो कि मंजूषा महोत्सव, 2023 पर आधारित स्मारिका का थीम भागलपुर जिले की समस्त सांस्कृतिक विविधताओं एवं विशेषताओं को रेखांकित करना है, जिसमें मंजूषा कला के अवदान का उल्लेख अपरिहार्य है।
तदनुसार इच्छुक व्यक्तियो से स्मारिका प्रकाशन हेतु आलेख (कम्प्यूटर जनित प्रति ,हस्तलिखित प्रति अथवा टंकित प्रति) की मांग की जाती है, जिसे 10 नवंबर तक जिला सामान्य शाखा भागलपुर में ऑफलाईन के माध्यम से या Email- [email protected] पर अवश्य उपलब्ध कराया जा सकता है।स्मारिका के प्रकाशन में आलेख की गुणवत्ता की जाँच का सर्वाधिकार प्रकाशन समिति के हाथों में होगी। उक्त तिथि के बाद आलेखों पर विचार नहीं किया जायेगा।