फ़ोटो 05 कार्यक्रम में शामिल सांसद एवं अन्य
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: दाउदपुर। शहीद स्मारक स्थल दाउदपुर के परिसर में 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान शहीद हुए भारत माता के वीर सपूत छट्ठू गिरि, फागु गिरि व कामता गिरि का शहादत दिवस मंगलवार को सद्भावना दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में शहीदों के स्मारक व उनकी बलि-बेदी पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत चर्चित लोक गायक रमेश सजल द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गए। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि दाउदपुर की धरती काफी गौरवशाली रही है। जहां छठु गिरी, फागु गिरी व कामता गिरी जैसे भारत माता के वीर सपूतों ने जन्म लिया और 13 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान अंग्रेजी पुलिस की गोली से शहीद हो गए। उनकी शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता।
सांसद ने कहा कि जो लोग अपने वतन के लिए जीने-मरने वाले लोग सदा के लिए अमर हो जाते हैं। आजादी की लड़ाई लड़ने वाले वीरों ने कभी जात-पात नही देखा। एकजुट होकर अंग्रेजों के खिलाफ लड़े तब जाकर हमारा देश आजाद हुआ। आज कुछ दल जात-पात करके समाज को बांटने की राजनीति कर रहे हैं। संविधान को खतरे में बता कर जनता को उकसाने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि आज देश का संविधान सबसे सुरक्षित हाथों में है। प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने देश के वीर शहीदों को जो सम्मान दिया है वो किसी ने नही दिया। राष्ट्र का प्रतीक तिरंगा को हर घर के ऊपर फहराना एवं वीर सपूतों के शहादत स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि देना सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होंने कहा कि दाउदपुर स्मारक समिति की मांग पर हमने पुस्तकालय की स्थापना एवं स्मारक भवन की मरम्मती में योगदान किया है। एनएच 531 से दाउदपुर स्टेशन के एप्रोच रोड को इन शहीदों के नाम पर बनवाने का काम किया। अगर स्मारक समिति प्रस्ताव पारित कर पत्र देती है तो शहीदों के सम्मान के लिए मैं संसद में भी मुद्दा उठाने के लिए तैयार हूँ। कार्यक्रम के बाद सांसद ने दाउदपुर स्थित बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। शहादत दिवस समारोह को प्रो. ओमप्रकाश सिंह, रेल यूनियन सचिव जेएन साह, सत्येंद्र भारती, पूर्व जिला पार्षद विजय प्रताप सिंह चुन्नू, मन्नान खान, अखिलेश्वर मिश्रा, जनसुराज नेता उदय शंकर सिंह, बच्चा यादव आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान स्मारक समिति के अध्यक्ष रहे जेपी सेनानी स्व. शारदानंद सिंह, स्व. राय बहादुर सिंह व स्व. रजनीश सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई। समारोह का संचालन उदय शंकर गुड्डू व अतिथियों का स्वागत सचिव सुमन गिरी व अभय गोस्वामी ने किया। समारोह में राम निवास गिरी, रघुवीर भारती, शिवनाथ पूरी, यदुनंदन भारती, योगेंद्र शर्मा, काशीनाथ सिंह, गुड्डू कुशवाहा, कन्हैया यादव, रमेश भारती, तसौवर हुसैन, चंद्रभूषण वर्मा, कैलाश पंडित, भूपेंद्र सिंह, योगेंद्र गिरी, देवेंद्र गिरी, हेम नारायण सिंह, त्रिलोकी नाथ सिंह, अमरजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Comments are closed.