मशरक में आयोजित गांधी जयंती बालक , बालिका खो खो प्रतियोगिता में मशरक विजेता।
परसा और रामघाट उपविजेता
फोटो: प्रतियोगिता का उद्घाटन करते मुख्य अतिथि
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक। वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर ने किया उद्घाटन।
मशरक नगर पंचायत रामघाट देवी स्थान के पास क्रीड़ा मैदान में गांधी जयंती के अवसर पर एक दिवसीय बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
जिसमें मशरक के अलावे , केंद्रीय विद्यालय मशरक, उच्च विद्यालय मढ़ौरा ,उच्च विद्यालय सिलहौरी , परसा , रामघाट के 12 टीम ने भाग लिया। खो खो प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल मैदान का पूजन एवम रिबन काटकर मुख्य अतिथि वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने किया । खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने खेल स्पर्धा में संकल्पित होकर भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से बच्चो को खेलकूद में भाग लेने के लिए प्रेरित करने को कहा।
जिससे वे अपने स्वास्थ के साथ खेल से नौकरी भी पा सके। मौके पर आयोजक मंडल के अध्यक्ष चंद्रमा सिंह एवम विक्रमा सिंह ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिह्न मोमेंटो देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों को जिला शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय कुमार सिंह , पूर्व मुखिया छोटा संजय सहित अन्य ने संबोधित किया। मैच रेफरी विनय पंडित , अंकित सिंह ,राहुल कुमार सिंह रहे। बालिका वर्ग में मशरक विजेता एवम परसा उपविजेता हुई जबकि बालक वर्ग में मशरक विजेता एवम रामघाट उपविजेता हुआ।
बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर का खिताब गोलू कुमार मशरक एवम नसीब रामघाट जबकि बालिका वर्ग में मशरक की साक्षी एवम परसा के कोमल को मिला। तकनीकी पदाधिकारी के रूप में राजेश प्रजापति , नयनमणि कुमार , सीकू ओझा, रितेश कुमार सिंह एवम विकास कुमार ने कार्य किया।
Comments are closed.