रिविलगंज मण्डल के भारतीय जनता पार्टी के बूथ का बैठक बूथ अध्यक्ष के साथ इनई एवं दिलियारहिंमपुर पंचायत के विधानसभा संयोजक धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं छपरा विधानसभा के विस्तारक राजदेव यादव के साथ हुआ।
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा विस्तारक राजदेव यादव ने केंद्र सरकार के योजनाओं को प्रत्येक घर जाकर लाभार्थी से मिलना है एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिये लग जाना है। सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा कार्य को विस्तार से बताया।
जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं छपरा विधानसभा के संयोजक धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अपना बूथ सबसे मजबूत के तहत सभी कार्यकर्ताओं को लगना होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कार्यकर्ताओ को कहा है कि अबकी बार 400 पार के तहत कार्य करना है।
देश के 9 साल के कार्य जो जनहीत का चल रहा है आयुषमान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबो को फ्री अनाज योजना, कोरोना में करोड़ों लोगों जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ख्याल रखा यह सब जनता के बीच रखना है। सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा गैस पाइप से गैस छपरा में पहुचाया गया। सांसद कंट्रोल रूम से 24 घन्टा क्षेत्र को मदद दिया जाता है , सांसद रूडी जी द्वारा बिहार में सबसे ज्यादा गांव गांव जाकर कार्ड बनवाया गया।
बैठक में मुख्य रूप से दिलियारहिमपुर पंचायत के मुखिया विष्णु साह, मण्डल उपाध्यक्ष सुशांत कुमार,मंडल कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह,जिला भाजयुमो मंत्री राकेश साह, वार्ड सदस्य विजय सिंह, विनोद महतो,पंच जामवन्त सिंह, टूटू चौहान बद्री चौधरी सहित सभी बूथ अध्यक्ष सामिल हुए।
Comments are closed.