बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क छपरा कार्यालय।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की घोषणा के उपरांत शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ स्टैंडिंग कमिटी की बैठक की।
विभिन्न दलों के उपस्थित सदस्यों को निर्वाचन की घोषणा के साथ ही प्रभावी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें संपत्ति विरूपण अधिनियम के प्रावधानों के बारे में भी बताया गया। चुनाव प्रचार से संबंधित सभा के आयोजन हेतु जिला में पूर्व से ही 72 स्थलों को चिन्हित किया गया है जिसे सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा किया गया है।
चुनाव प्रचार से संबंधित पम्पलेट आदि के मुद्रण से संबंधित प्रावधानों के बारे में भी बताया गया।
बैठक में अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष/प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments are closed.