फोटो 10 बैठक में भाग लेते न्यायिक पदाधिकारी एवं अन्य
बिहार न्यूज़ लाइव सरन डेस्क: छपरा नगर।
*राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलनहीय मामलों को अधिक से अधिक निष्पादिन कराने हेतु दिया गया निर्देशित*
छपरा कार्यालय। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, बुद्ध मार्ग पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा के तत्वावधान 09 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बिरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा की अध्यक्षता में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, सारण एवं सभी ज्यायिक दण्डाधिकारी, प्रथम श्रेणी, सारण छपरा के साथ अगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के निष्पादन हेतु की गई एवं उपस्थित न्यायिक पदाधिकारीगण को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलनहीय मामलों को अधिक से अधिक निष्पादन कराने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारणपरा के सचिव श्री अतुल दोर सिंह भी उपस्थित रहे।
Comments are closed.