महाशिवरात्रि को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक
बारात जुलूस के दौरान डीजे पर रहेगा पूर्ण पाबंदी, अश्लील गाना बजाने वाले पर होगी कार्रवाई
अकबरनगर :: बिहार न्युज लाईव/ महाशिवरात्रि को लेकर अकबरनगर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयीं।बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रियंरंजन में किया।बैठक में महाशिवरात्रि पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों से निकलने वाले विभिन्न मंदिरों से शिव बारात एव रुट मार्ग की जानकारी ली गई।
बैठक में थाना प्रभारी ने सख्त हिदायत दिया कि बारात जुलूस के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।बारात जुलूस के दौरान अश्लील गाना बजाने वाले एव डीजे बजाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।थाना प्रभारी ने कहा कि बारात जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा।उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की घटना हो तो इसकी जानकारी तत्काल थाना को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।साथ ही शिवरात्रि पर्व के अवसर पर बारात जुलूस एव भीड़भाड़ वाले मंदिरों पर पुलिस बल की गस्ती व निगरानी रहेगा।
इस दौरान एसआई मुकेश कुमार, एएसआई मनोज कुमार मेंहता,एएसआई लालमोहन, उपाध्यक्ष अनिल कुमार,जगदेव यादव,राजकुमार यादव,रामप्रवेश यादव,अशोक साह,प्रीतम कुमार,संतोष कुमार, कन्हैया कुमार एव शांति समिति के कई सदस्य मौजूद थे।
फ़ोटो:- बैठक में मौजूद थानाध्यक्ष एवं शांति समिति के सदस्य
Comments are closed.