*पुष्कर में पहली बार 2100 कन्या पूजन होगा
*सर्व जातियाँ समाज की कन्या का पूजन होगा
बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) गायत्री शक्ति पीठ परिवार ओर से महाविद्यालय में गुरुवार को कन्या पूजन कार्यक्रम निमित्त बैठक का आयोजन रखा गया ।जिसमें समिति के संरक्षक सूरज नारायण पाराशर ने नवरात्रि में कन्या पूजन का महत्व बताया साथ ही वर्तमान समय मे सामाजिक समरसता बनाने पर जोर दिया । पाराशर ने कहा कि समरसता के इस पुनीत कार्य में सर्व जातीय कन्या पूजन में सहभागिता निभाने का आव्हान किया गया ।जिस पर गायत्री परिवार पुष्कर के प्रमुख सीताराम पारीक ने कहा कि माँ गायत्री का उपासक गायत्री परिवार पूर्ण सहयोग निभाये कन्याओ को पूजन में लाएगा ओर महाविद्यालय की बड़ी कन्याएँ व्यस्थाओ में साथ निभाएगी।
नवरात्रि के पावन पर्व पर पुष्कर में प्रथम बार सर्व जातीय देवी स्वरूपा कन्या पूजन 2100 कन्याओ का एक साथ पूजन का कार्यक्रम रखा गया है साथ ही 234 भैरव का भी पूजन किया जाएगा। समिति द्वारा संर्पूण तैयारी की जा रही है नगर और आसपास से कई सज्जन इस पुनीत कार्य में सहभागिता निभायेंगे,साथ ही जोड़े से पूजन में बैठकर एक जोड़ा 9 कन्याओ ओर 1 भैरव का पूजन का कार्यक्रम रखा गया है ।
जिसका रजिस्ट्रेशन कार्य चल रहा है ।गुरुवार को विविध संघटनों में माली सैनी समाज,कुमावत समाज, पाराशर ब्राह्मण समाज, रेगर समाज, समाज,नागौरा समाज, गुर्जर समाज,रावत समाज सहित विविध समाज के के लोगों भागीदारी निभायेंगे । साथ ही समाज के अन्य लोगों कोजुड़ने का आव्हान किया।
कार्यक्रम समिति के राज्यप्रभारी विष्णु शर्मा,बाल किशन पाराशर, अखिलेश पाराशर, नेहरू पंडित इत्यादि उपस्थिति रहे।
Comments are closed.