बिहार न्यूज़ लाइव नालंदा डेस्क: बिहारशरीफ। भाई बहन के पवित्र संबंध का प्रतीक माना जाने वाला पर्व ‘ रक्षाबंधन ‘ से पूर्व स्थानीय मंगला स्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल ‘ के सभागार में कक्षा 6 से कक्षा 10 के छात्राओं के मध्य अंतर्वर्गीय मेहंदी रचना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चाणक्या हाउस से 5, आजाद हाउस से 4 एवं कलाम हाउस से 3 प्रतिभागी छात्राओं को विजयी घोषित किया गया।
वहीं दूसरी और कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 1 के सभी छात्राओं ने अपने साथ पढ़ने वाले नन्हे मुन्ने भाइयों के कलाई पर राखी बांधकर भारतीय संस्कृति को संवारने का कार्य किया।उक्त दोनों कार्यक्रम के संदर्भ में विद्यालय के निदेशक डॉ रवि चंद कुमार ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हमारे विद्यालय के शिक्षकों के नेतृत्व में समय-समय पर आयोजित होती रहती हैं
जिससे कि बच्चों के अंदर रचनात्मक कला का विकास होता है और इस तरह के उत्सव से हमारी संस्कृति – परंपरा को बल प्रदान होता है ।कार्यक्रम के समापन में विद्यालय प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा एवं विद्यालय के किड्स ब्लॉक की प्रभारी ज्योति मौर्या ने सभी बच्चों को सावन माह के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार ‘ भाई-बहन के अटूट संबंध प्रेम को इंगित कराता है एवं दोनों के संबंध के प्रति त्याग और समर्पण का भाव व्यक्त होता है।
विद्यालय प्राचार्य ने मेहंदी रचना प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के कार्य रचना को भी खूब सराहा और भविष्य में ऐसे रचनात्मक कार्य करते रहने का आश्वासन दिया ।उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपनी भी भागीदारी खूब दिखाई ।
बिहार न्युज/प्रमोद कुमार पांडेय
Comments are closed.