मुंगेर: आपके मामलों के निपटारे के लिए आपके कस्बे और गांव पहुंच रहे हैं चलंत लोक अदालत 8 से 10 अगस्त तक सदर मुंगेर जमालपुर धरहरा टेटिया बंबर में पहुंचेगा चलंत लोक अदालत…..

Rakesh Gupta

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क:  मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट / अपराधी सामान्य वाद, बैंक लोन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना न्यायाधिकरण वाद, श्रम वाद, बिजली एवं पानी बिल से संबंधित विवाद वैवाहिक विवाद, भू -अधिग्रहण वाद सेवा वेतन, भत्ता एवं सेवानिवृत्त लाभ से संबंधित मामलों ,

 

राजस्व के मामले दीवानी वाद किराया सुखाधिकारी वाद का सुलह दो पक्षों के समझौते के आधार पर निपटारा को लेकर आगामी 8 से 10 अगस्त तक जिले केसदमुंगेर,जमालपुर ,धरहरा ,खड़कपुर एवं टेटिया बंबर में चलंत लोक अदालत पहुंचेगा जहां दो पक्षों की आपसी सहमति से विभिन्न सुल्हनिय वादों का निपटारा होगा.

 

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य आए दिन छोटे-छोटे मामलों को लेकर बढ़ते मुकदमों की संख्या को कम करना है जिससे लोग आपसी तनाव से मुक्त रहें और अनर्गल कचहरी दौड़ना कम करेंगे.

 

जिन व्यक्तियों को चलंत लोक अदालत से लाभ उठाना है तो वह 7 अगस्त तक संबंधित मामलों के निपटारे के लिए लोक अदालत संपर्क करें ताकि चलंत लोक अदालत के दिन मामलों के निपटारे को लेकर किसी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो सके. जानकारी के मुताबिक 8 अगस्त को जमालपुर धरहरा सदर मुंगेर 9 अगस्त को हवेली खड़गपुर बरियारपुर टेटिया बंबर एवं 10 अगस्त को तारापुर संग्रामपुर और असरगंज में 12:30 से 2:30 बजे तक चलंत लोक अदालत का आयोजन होगा.

.

Share This Article